Sau Janam

१०० जनम, हाँ, लेंगे हम तेरे ही प्यार में, ऐ सनम

१०० जनम, हाँ, लेंगे हम तेरे ही प्यार में ऐ, सनम
हर घड़ी, हर-हर क़दम, ओ, रहना है साथ हमें, ऐ सनम

याद आ गई भूली हुई वो दास्ताँ
तुम कौन थी, मैं कौन था, हम थे कहाँ

१०० जनम, हाँ, लेंगे हम तेरे ही प्यार में, ऐ सनम
हर घड़ी, हर-हर क़दम, ओ, रहना है साथ हमें, ऐ सनम

किस्मत को भी हम हरा के मिल गए (मिल गए)
हर दूरी को हम मिटा के मिल गए (मिल गए)
वो ग़म हो या ख़ुशी हो, वो मौत हो, ज़िन्दगी हो
हम साथ है, साथ है, हम साथ है

जो ख़्वाब सोए थे, सारे जाग उठे (जाग उठे)
बीते हुए लमहें, सारे जाग उठे (जाग उठे)
ओ, जो गूँज उठी है सारी वादी, जो दोनों ने ये सदा दी
हम साथ है, साथ है, हम साथ है

१०० जनम, हाँ, लेंगे हम तेरे ही प्यार में, ऐ सनम
हर घड़ी, हर-हर क़दम, ओ, रहना है साथ हमें, ऐ सनम



Credits
Writer(s): Javed Akhtar, Sohail Sen
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link