Kasam Khake Kaho

कसम खा के कहो
मुस्कुरा के कहो
दिल लगा के कहो
पास आ के कहो
तुमको हमसे प्यार है
तुमको हमसे प्यार है
तुमको हमसे प्यार है
तुमको हमसे प्यार है

शरमा के कहो
बलखा के कहो
हाँ कहो न कहो
बस कहती रहो
तुमको हमसे प्यार है
तुमको हमसे प्यार है
तुमको हमसे प्यार है
तुमको हमसे प्यार है

एक अजब-सी दिल में हसरत
होती है तुमको देख के
चाहे तुमको, दिल में चाहत
होती है तुमको देख के
हमें प्यार करो, इकरार करो
साँसों में बसा के रख लो
तुम शाम-ओ-सहर दीदार करो
ख़्वाबों में छुपा के रख लो
नज़र झुका के कहो
पलक उठा के कहो
हाँ कहो ना कहो
बस कहती रहो
तुमको हमसे प्यार है
तुमको हमसे प्यार है
तुमको हमसे प्यार है
तुमको हमसे प्यार है

एक बेचैनी-सी होती है
अब तो तेरे नाम से
इश्क़ हुआ, जबसे ना गुज़रा
इक लम्हा आराम से
क्या हाल हुआ चाहत में सनम
मुश्किल है तुमसे कुछ कहना
है तुमको कसम महबूब कभी
आँखों से दूर ना रहना
इतरा के कहो
झिलमिला के कहो
हाँ कहो ना कहो
बस कहती रहो
तुमको हमसे प्यार है
तुमको हमसे प्यार है
तुमको हमसे प्यार है
तुमको हमसे प्यार है

कसम खा के कहो
मुस्कुरा के कहो
हाँ कहो ना कहो
पास आ के कहो
तुमको हमसे प्यार है
तुमको हमसे प्यार है
तुमको हमसे प्यार है
तुमको हमसे प्यार है



Credits
Writer(s): Sameer Anjaan, Shravan Rathod, Nadeem Saifi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link