Ek Yaar Manga Tha - Officer / Soundtrack Version

इक यार माँगा था...
इक यार माँगा था मैंने रब तुझसे
तो कौन सी ख़ुदाई माँग ली?
तो कौन सी ख़ुदाई माँग ली?

इक क़तरा चाहा था, ओ-ओ
इक क़तरा चाहा था मैंने सागर से तेरे
तो कौन सी ख़ुदाई माँग ली?
तो कौन सी ख़ुदाई माँग ली?

वो तेरी बेक़रारी, मेरा दीवानापन
बढ़ती ही जा रही थी वो प्यार की अगन
हाथों में तेरा चेहरा, पलकें झुकी-झुकी
होंठों पे दिल की बातें आकर रुकी-रुकी, दिलनशीं

इक फूल माँगा था, ओ-ओ
इक फूल माँगा था बहारों से तेरी
तो कौन सी ख़ुदाई माँग ली?
तो कौन सी ख़ुदाई माँग ली?

चाहत के रास्तों में दिल तनहा रह गया है
ख़ाबों का वो समंदर आँखों से बह गया है
उसे ढूँढती हैं आँखें हर गाम, हर डगर
हर आहट पे उठती है अब तक मेरी नज़र, हमसफ़र

इक झोंका माँगा था, ओ-ओ
इक झोंका माँगा था हवाओं से तेरी
तो कौन सी ख़ुदाई माँग ली?
तो कौन सी ख़ुदाई माँग ली?

इक यार माँगा था मैंने रब तुझसे
तो कौन सी ख़ुदाई माँग ली?
तो कौन सी ख़ुदाई माँग ली?



Credits
Writer(s): Rajesh Roshan Nagrath, Nawab Arzoo
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link