Mujhe Pyaar Karo (From "Trimurti")

अरे, कोई है? बिजली चली गई
अरे, दरवाजा बंद करो
इस क़ैद में हमको रहना नहीं
हम प्रेमी है, तोता-मैना नहीं

हो, मुझे प्यार करो, मुझे प्यार करो
इक बार करो, १०० बार करो
इक़रार करो, इनकार करो
हो, मुझे प्यार करो, हो, मुझे प्यार करो
इक बार करो, १०० बार करो
इक़रार करो, इनकार करो

करती हूँ, बाबा करती हूँ
तोड़ा सा इंतज़ार करो

हो, मुझे प्यार करो, मुझे प्यार करो
मुझे प्यार करो, हो, मुझे प्यार करो

मेरे अंग-अंग को तोड़ दो
तोड़ दो, हाँ-हाँ, तोड़ दो
मुझे पागल कर के छोड़ दो
छोड़ दो, हाँ-हाँ, छोड़ दो

मेरे दिल को अपने दिल से
कोई चीज़ लगा कर जोड़ दो
हाए, जोड़ दो, बाबा जोड़ दो

जल्दी करो, मेरा हाल सुनो
जल्दी करो, मेरा हाल सुनो
सुनती हूँ, बाबा सुनती हूँ
इतनी जल्दी ना यार करो

हाँ, मुझे प्यार करो, हाँ, मुझे प्यार करो
हो, मुझे प्यार करो, हो, मुझे प्यार करो
इक बार करो, इक बार करो
१०० बार करो, १०० बार करो

गिरती हूँ, पड़ती हूँ, फिर भी संभलती हूँ
इतना अँधेरा मुझे डर लागे तेरा
काहे को तू डरती है? काहे आहें भरती?
इतना अँधेरा तुझे सहारा है मेरा

बाहर बारिश, अंदर शोले
जल जाएँगे हौले-हौले
इस क़ैद में हमको रहना नहीं
हम प्रेमी है, तोता-मैना नहीं

जल्दी करो, मेरे साथ चलो
जल्दी करो, मेरे साथ चलो ना
चलती हूँ, बाबा चलती हूँ
नैनों की डोली तैयार करो

हो, मुझे प्यार करो, मुझे प्यार करो
हाँ, मुझे प्यार करो, हो, मुझे प्यार करो
इक बार करो, इक बार करो
१०० बार करो, हे, १०० बार करो

इक़रार करो, इनकार करो
करता हूँ, बाबा करता हूँ
तोड़ा सा इंतज़ार करो

मुझे प्यार करो, हो, मुझे प्यार करो
हाँ, मुझे प्यार करो, हो, मुझे प्यार करो

इस इश्क़ पे कोई ज़ोर नहीं
तुम आशिक़ हो कोई चोर नहीं
चोरी-चोरी, चुपके-चुपके
कहाँ भाग रहे हो तुम चुप के

आओ यहाँ, जाते हो कहाँ?
आओ यहाँ, जाते हो कहाँ?
रुक जाओ, बाबा रुक जाओ
मुझपे तो ऐतबार करो

रे भले प्यार करो
इक बार करो, १०० बार करो ना
अरे, प्यार करो, हाँ जी, प्यार करो



Credits
Writer(s): Laxmikant Pyarelal, Rajendra Krishan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link