Koyal Se Mili - Abhay / Soundtrack Version

ओ, कोयल से मिली तुमको आवाज़ प्यारी सी
हिरनी से मिली तुमको आँखें कटारी सी

कोयल से मिली तुमको आवाज़ प्यारी सी
हिरनी से मिली तुमको आँखें कटारी सी
कलियों से मिली तुमको नर्मी ये महकी सी
और मुझसे मिली तुमको चाहत ये बहकी सी

सुन लो, सुन लो अपनी ही कहानी
तुमने पाई कैसे हर निशानी?
सुन लो, सुन लो

खो जाऊँगी राहों में (मैं घेरे हूँ बाँहों में)
खो जाऊँगी राहों में (मैं घेरे हूँ बाँहों में)
हमराही मेरे तुम ऐसे ही रहना
तुम हो मेरी चाहों में, मेरी धड़कन में, आहों में

हो, तितली से मिली तुमको रंगत ये निखरी सी
फूलों से मिली तुमको ख़ुशबू ये बिखरी सी
बेलों से मिली तुमको ज़ुल्फ़ों की ज़ंजीरें
और मुझसे मिली तुमको ख़्वाबों की तस्वीरें

सुन लो, सुन लो अपनी ही कहानी
तुमने पाई कैसे हर निशानी?
सुन लो, सुन लो

ये पंछी क्यूँ गाते हैं? (यहाँ तुमको जो पाते हैं)
ये पंछी क्यूँ गाते हैं? (यहाँ तुमको जो पाते हैं)
धुँधली सी क्यूँ हैं ये सारी फ़िज़ाएँ?
मेरे सपने यूँ छाते हैं, बादल जैसे आते हैं

हो, रेशम से मिली तुमको हाथों की ये नर्मी
शोलों से मिली तुमको साँसों की ये गर्मी
हो, गुलशन से मिला तुमको सतरंगी ये आँचल
और मुझसे मिला तुमको एक दिल जो है पागल

सुन लो, सुन लो अपनी ही कहानी
तुमने पाई कैसे हर निशानी?
सुन लो, सुन लो

सुन लो



Credits
Writer(s): Javed Akhtar, Shankar Ehsaan Loy
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link