Humko to Rehna Hai

हम को तो रहना है एक दूजे के साथ
हर मुश्किल में बाँटेंगे हम एक दूजे का हाथ
हम को तो रहना है एक दूजे के साथ
हर मुश्किल में बाँटेंगे हम एक दूजे का हाथ

भूलेगा ना ये जहाँ, कुछ ऐसा कर जाएँगे
अपने वतन के लिए हम हँस के मर जाएँगे

हम को तो रहना है एक दूजे के साथ
हर मुश्किल में बाँटेंगे हम एक दूजे का हाथ
हम को तो रहना है एक दूजे के साथ
हर मुश्किल में बाँटेंगे हम एक दूजे का हाथ

भूलेगा ना ये जहाँ, कुछ ऐसा कर जाएँगे
अपने वतन के लिए हम हँस के मर जाएँगे

जात-धरम सब अलग हैं
लेकिन मुल्क़ एक है, ढंग एक है
जिस्म हमारे जुदा-जुदा हैं
लेकिन खून का रंग एक है

गीता को छू के कहते हैं, "क़सम हमें कुरान की
आन नहीं मिटने देंगे हम अपने हिन्दुस्तान की"
देश के दुश्मन गद्दारों को...
देश के दुश्मन गद्दारों को मिल के देंगे मात

हम को तो रहना है एक दूजे के साथ
हर मुश्किल में बाँटेंगे हम एक दूजे का हाथ
हम को तो रहना है एक दूजे के साथ
हर मुश्किल में बाँटेंगे हम एक दूजे का हाथ

भूलेगा ना ये जहाँ, कुछ ऐसा कर जाएँगे
अपने वतन के लिए हम हँस के मर जाएँगे

हम ने धरम-करम से
अपने आप को फ़ौजी माना है
हम ने देश को
अपने जीवन से भी बढ़कर जाना है

सरहद के काम आ ना सकें, हम काम वतन के आएँगे
सर पे लगा कलंक है जो, उसे अपने लहू से मिटाएँगे
हम तो सीने में रखते हैं...
हम तो सीने में रखते हैं लोहे के जज़्बात

हम को तो रहना है एक दूजे के साथ
हर मुश्किल में बाँटेंगे हम एक दूजे का हाथ
हम को तो रहना है एक दूजे के साथ
हर मुश्किल में बाँटेंगे हम एक दूजे का हाथ

भूलेगा ना ये जहाँ, कुछ ऐसा कर जाएँगे
अपने वतन के लिए हम हँस के मर जाएँगे



Credits
Writer(s): Sameer Anjaan, Anu Malik
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link