Nahin Yeh Ho Nahin Sakta (From "Barsaat")

नहीं, ये हो नहीं सकता कि तेरी याद ना आए
बिना तेरे कहीं भी दिल मेरा अब चैन ना पाए
तुझे भूलने से पहले मेरी जान चली जाए
तुझे भूलने से पहले मेरी जान चली जाए

नहीं, ये हो नहीं सकता कि तेरी याद ना आए
बिना तेरे कहीं भी दिल मेरा अब चैन ना पाए
तुझे भूलने से पहले मेरी जान चली जाए
तुझे भूलने से पहले मेरी जान चली जाए

ओ, मेरी जान चली जाए
ओ, मेरी जान चली जाए
ओ, मेरी जान चली जाए
ओ, मेरी जान चली जाए

अगर मुझ पे यक़ीं ना हो, मुझे तुम आज़मा लेना
मैं तुम से प्यार करता हूँ, जहाँ चाहे बुला लेना
तोड़ूँगा ना ये वादे वफ़ा, ये वादे वफ़ा

मैं आशिक़ हूँ, दीवाना हूँ, कोई क्या मुझको समझाएँ
नहीं, ये हो नहीं सकता कि तेरी याद ना आए
तुझे भूलने से पहले मेरी जान चली जाए
तुझे भूलने से पहले मेरी जान चली जाए

ओ, मेरी जान चली जाए
ओ, मेरी जान चली जाए
ओ, मेरी जान चली जाए
ओ, मेरी जान चली जाए

नहीं, ये हो नहीं सकता कि तेरी याद ना आए
बिना तेरे कहीं भी दिल मेरा अब चैन ना पाए
तुझे भूलने से पहले मेरी जान चली जाए
तुझे भूलने से पहले मेरी जान चली जाए

मेरी जान चली जाए
मेरी जान चली जाए
ओ, मेरी जान चली जाए
मेरी जान चली जाए

मोहब्बत की हदों से हम चलो आगे निकल जाएँ
बसा ले घर दिलों में हम, ना दुनिया को नज़र आएँ
छुपके सुनें धडकनों की सदा, धडकनों की सदा

मेरी दीवानगी, दिलबर, तेरे सर की क़सम खाए
नहीं, ये हो नहीं सकता कि तेरी याद ना आए
तुझे भूलने से पहले मेरी जान चली जाए
तुझे भूलने से पहले मेरी जान चली जाए

मेरी जान चली जाए
मेरी जान चली जाए
ओ, मेरी जान चली जाए
मेरी जान चली जाए

नहीं, ये हो नहीं सकता कि तेरी याद ना आए
बिना तेरे कहीं भी दिल मेरा अब चैन ना पाए
तुझे भूलने से पहले मेरी जान चली जाए
तुझे भूलने से पहले मेरी जान चली जाए

तुझे भूलने से पहले मेरी जान चली जाए
तुझे भूलने से पहले मेरी जान चली जाए



Credits
Writer(s): Sameer Anjaan, Shravan Rathod, Nadeem Saifi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link