Kaisa Lagta Hai (From "Baaghi")

कैसा लगता है? (अच्छा लगता है)
प्यार का सपना (सच्चा लगता है)
कैसा लगता है? (अच्छा लगता है)
प्यार का सपना (सच्चा लगता है)

तू जो क़रीब है (मेरा नसीब है)
दिल में बसी है तू (मेरी ख़ुशी है तू)
तेरे बिना इक पल मुझे ना रहना

कैसा लगता है? (अच्छा लगता है)
प्यार का सपना (सच्चा लगता है)

तू जो क़रीब है (मेरा नसीब है)
मेरी ख़ुशी है तू (दिल में बसी है तू)
तेरे बिना इक पल मुझे ना रहना

कैसा लगता है? (अच्छा लगता है)
प्यार का सपना (सच्चा लगता है)

हर तरफ़ ख़ुशियों का मौसम है यहाँ
हमने पहली बार देखा ये जहाँ

हर तरफ़ ख़ुशियों का मौसम है यहाँ
हम ने पहली बार देखा ये जहाँ
ग़म की दुनिया से हम चले आएँ
दूर हैं हम से दर्द के साएँ

आ दुआ माँग ले
कुछ भी हो अब दुख पड़े ना सहना

कैसा लगता है? (अच्छा लगता है)
प्यार का सपना (सच्चा लगता है)

प्यार के वादे कभी ना तोड़ना
तुम कभी तनहा ना हम को छोड़ना

प्यार के वादे कभी ना तोड़ना
तुम कभी तनहा ना हम को छोड़ना
आँसूओं को हम पी ना पाएँगे
हम जुदा हो के जी ना पाएँगे

आ कसम खा ले हम
मानेंगे हमेशा इक-दूजे का कहना

कैसा लगता है? (अच्छा लगता है)
प्यार का सपना (सच्चा लगता है)

तू जो क़रीब है (मेरा नसीब है)
दिल में बसी है तू (मेरी ख़ुशी है तू)
तेरे बिना इक पल मुझे ना रहना

कैसा लगता है? (अच्छा लगता है)
प्यार का सपना (सच्चा लगता है)



Credits
Writer(s): Sameer, Milind Shrivastav, Anand Shrivastav
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link