Hosh Nahi

होश नहीं, होश नहीं

खोया हूँ मैं तो तेरी यादों में
अब मुझको कोई होश नहीं
खोया हूँ मैं तो तेरी यादों में
अब मुझको कोई होश नहीं

दीवानापन ये बढ़ता ही जाए
दीवानापन ये बढ़ता ही जाए
इस दिल पे कोई रोक नहीं, होश नहीं

होश नहीं, होश नहीं
खोया हूँ मैं तो तेरी यादों में
अब मुझको कोई होश नहीं

बेचैन हूँ मैं, बेताब है समाँ
आजा, मेरी बाँहों में, जान-ए-जानाँ, है कहाँ?
बेचैन हूँ मैं, बेताब है समाँ
आजा, मेरी बाँहों में, जान-ए-जानाँ, है कहाँ?

बस में नहीं हैं अब धड़कनें भी
इस दिल पे कोई ज़ोर नहीं
दीवानापन ये बढ़ता ही जाए
इस दिल पे कोई रोक नहीं, होश नहीं

होश नहीं, होश नहीं

मेरी मोहब्बत, कितनी हसीं है
पा के रहूँगा उसको, इतना यक़ीं है
मेरी मोहब्बत, कितनी हसीं है
पा के रहूँगा उसको, इतना यक़ीं है

माना, ख़ता है दीवानगी की
उल्फ़त का कोई दोष नहीं
दीवानापन ये बढ़ता ही जाए
इस दिल पे कोई रोक नहीं, होश नहीं, होश नहीं

होश नहीं, होश नहीं, होश नहीं



Credits
Writer(s): Laxmai Pawan, Chacha Choudhary
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link