Kaun Hai Woh

ए कौन है वो?
कौन है वो?
ए कौन है वो?
हीरे जैसे आँखों वाली
कौन है वो?
सोने जैसे बालों वाली
कौन है वो?
चाँदी जैसे रंगों वाली
कौन है वो?
धीमी-धीमी चालों वाली
कौन है?
कौन है वो?

लाखों हसीन देखे, कोई ठहरा ना सामने
आते ही इसके देखो सबके चेहरे उतर गए
ये बला कौन है?
इसका नाम है क्या?
रहती है कहाँ?
करती काम है क्या?

लाखों हसीन देखे, कोई ठहरा ना सामने
आते ही इसके देखो सबके चेहरे उतर गए
ये बला कौन है?
इसका नाम है क्या?
रहती है कहाँ?
करती काम है क्या?

लाल दुपट्टा, ऊँचे सैंडल, रेशमी कमीज़
पहले ना देखी थी मैंने ऐसी कोई चीज
इस जवाँ पुर से, बात कर दूर से
हो जाए ना ये खफा

लाखों हसीन देखे, कोई ठहरा ना सामने
आते ही इसके देखो सबके चेहरे उतर गए
ये बला कौन है?

इसका नाम है क्या?
रहती है कहाँ?
करती काम है क्या?

हर धड़कन को मेरी तमन्ना
लबों को मेरी प्यास
सब हैं मेरे इश्क में पागल
सबको मेरी तलाश

मुझमें हैं सोखियाँ
मुझमें हैं मस्तियाँ
हर दिल पे मेरा नशा

लाखों हसीन होंगे, कोई मुझसा यहाँ कहाँ
कितने जवान लड़के मेरी चाहत पे मर गए
ये छुअन, ये नज़र
हुस्न की ये अदा
जसने देखा मुझे हो गया वो फ़िदा

लाखों हसीन देखे, कोई ठहरा ना सामने
आते ही इसके देखो सबके चेहरे उतर गए
ये बला कौन है?

इसका नाम है क्या?
रहती है कहाँ?
करती काम है क्या?

हीरे जैसे आँखों वाली
कौन है वो?
सोने जैसे बालों वाली
कौन है वो?

चाँदी जैसे रंगों वाली
कौन है वो?
धीमी-धीमी चालों वाली
कौन है?
कौन है वो?



Credits
Writer(s): Sameer Anjaan, Anu Malik
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link