College Mein

College में उसे बुलाना
Teacher से नज़र बचाना
यारों को नहीं बताना
'गर लड़की का दिल चुराना है

हाथों में गुलाब रखना
बाज़ू में किताब रखना
हाज़िर तुम जवाब रखना
'गर लड़की का दिल चुराना है

College में उसे बुलाना
Teacher से नज़र बचाना
यारों को नहीं बताना
'गर लड़की का दिल चुराना है

आए जब वो सामने बातें करना प्यार से
पूछ लेना नाम-पता, ना डरना इक़रार से
गाड़ी में ले जाके तुम उसको घर तक छोड़ना
दिल से दिल का ये नाता धीरे-धीरे जोड़ना

तुम घर में उसे बुलाना
Mummy-daddy से मिलाना
उसके घर भी तुम जाना
'गर लड़की का दिल चुराना है

College में उसे बुलाना
Teacher से नज़र बचाना
यारों को नहीं बताना
'गर लड़की का दिल चुराना है

उसको देना gift तुम London और Japan के
कभी भी ना करना झगड़ा उसको भोली जान के
पास में रखना माल तुम, रहना टिप-टॉप से
हाथ एक दिन माँग लेना उस लड़की के बाप से

लड़की को क़रीब लाना
मुश्किल है बड़ा पटाना
Lecture ये ना भुलाना
'गर लड़की का दिल चुराना है

College में उसे बुलाना
Teacher से नज़र बचाना
यारों को नहीं बताना
'गर लड़की का दिल चुराना है

चाहे बोले ताज में, चाहे India Gate पे
जहाँ भी कह दे, तुम उसको लेके जाना date पे
जैसे ही मौक़ा मिले, उसके पास जाना
कर के कोई बहाना उस से हाथ मिलाना

Disco में लेके जाना
Hotel में उसे खिलाना
Picture भी उसे दिखाना
'गर लड़की का दिल चुराना है

College में उसे बुलाना
Teacher से नज़र बचाना
यारों को नहीं बताना
'गर लड़की का दिल चुराना है

हाथों में गुलाब रखना
बाज़ू में किताब रखना
हाज़िर तुम जवाब रखना
'गर लड़की का दिल चुराना है



Credits
Writer(s): Sameer Anjaan, Shravan Rathod, Nadeem Saifi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link