Hai Mera Dil (From "Josh")

कितना प्यारा है ये प्यार प्यारा-प्यारा
हुआ है पहली बार, होता है एक बार
फिर ना होगा ये दोबारा

अपने आँचल को भिगोती रह गई
अपने आँचल को भिगोती रह गई
कुछ ना कर पाई, मैं रोती रह हुई

हाए मेरा दिल चुराके ले गया
चुराने वाला मेरा क़ातिल

बातों ही बातों में धोखा दे गई
दिल मेरा वो मुस्कराकर ले गई

हाए मेरा दिल चुराके ले गई
चुराने वाली मेरी क़ातिल

मन मंदिर में दीप जलाना खेल नहीं
मन मंदिर में दीप जलाना खेल नहीं
पलकों पे कुछ ख़्वाब सजाना खेल नहीं

प्यार का दीपक धीरे-धीरे जलता है
प्यार का दीपक धीरे-धीरे जलता है
दिल का इतने जल्दी आना खेल नहीं

ये दिल तुझ पे आया है आते-आते
दर्द-ए-दिल तो जाता है जाते-जाते
जागे हैं, सोए हैं, हम दोनों खोए हैं
कैसी तन्हाई है? मस्ती सी छाई है
ये मौसम है प्यार के क़ाबिल

हाए मेरा दिल चुराके ले गया
चुराने वाला मेरा क़ातिल

आँखों से दिल की आग बरसती है, क्या करूँ?
आँखों से दिल की आग बरसती है, क्या करूँ?
पूनम की चाँदनी मुझे डसती है, क्या करूँ?

आवाज़ तुझको देते हैं यादों के काफ़िले
आवाज़ तुझको देते हैं यादों के काफ़िले
तन्हाई मेरे हाल पे हँसती है, क्या करूँ?

किस दिन ये ख़त्म होगा जुदाई का सिलसिला?
किस दिन ये ख़त्म होगा जुदाई का सिलसिला?
तेरे लिए निगाह तरसती है, क्या करूँ?

अब तो काटे ना कटे प्यासी रातें
कुछ-कुछ होता हैं सुनके ऐसी बातें
बेचैनी सहने दे, पलकों में रहने दे
तेरी बाँहों में है, तेरी राहों में है
जान-ए-जानाँ, मेरी मंज़िल

हाए मेरा दिल चुराके ले गई
चुराने वाली मेरी क़ातिल
हाए मेरा दिल चुराके ले गया
चुराने वाला मेरा क़ातिल

कितना प्यारा है ये प्यार प्यारा-प्यारा
हुआ है पहली बार, होता है एक बार
फिर ना होगा ये दोबारा



Credits
Writer(s): Sameer, Anu Malik
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link