Tere Pyar Ki Hai

तेरे प्यार की हैं ये बहारें, ओ-ओ
मौसम खिल गया, झूमें नज़ारे, ओ-ओ
साथिया, संग तेरे गाएँ हम
मस्ती से मेरी जाँ नाचो तुम, छम-छम-छम

तेरे प्यार की हैं ये बहारें, ओ-ओ
मौसम खिल गया, झूमें नज़ारे, ओ-ओ

ਜਾਨ ਲੇ, ਓ ਸੋਹਣੀਏ
तू ही दिल मेरा, दिल मेरा, ओ
देख ले, ओ, साजना
जाँ भी है तेरी, दिल भी है तेरा, ओ

बाँहों में सनम तुम जो आ गए, बस में नहीं है मेरा दिल
देखो बालमा, तेरे प्यार में उड़ने लगा है मेरा दिल
मिलने का मौसम है, हम दोनों मिल जाएँगे

तेरे प्यार की हैं ये बहारें, ओ-ओ
मौसम खिल गया, झूमें नज़ारे, ओ-ओ
साथिया, संग तेरे गाएँ हम
मस्ती से मेरी जाँ नाचो तुम, छम-छम-छम

तेरे प्यार की हैं ये बहारें, ओ-ओ
मौसम खिल गया, झूमें नज़ारे, हो-हो

प्यार के तुम देवता
ऐ जान-ए-जाँ, जान-ए-जाँ, ओ
प्यार की देवी हो तुम
ऐ जान-ए-जाँ, जान-ए-जाँ, ओ

मुझ को थाम के चलना तुम सदा
देखो भूल ना हो जाए
फूलों से भरी राहों ने कहा
"फूलों में कहीं खो जाएँ"
खो जाएँ, खो जाएँ, खो जाएँ, खो जाएँ हम

तेरे प्यार की हैं ये बहारें, हो-ओ
मौसम खिल गया, झूमें नज़ारे, आ, mmm
साथिया, संग तेरे गाएँ हम
मस्ती से मेरी जाँ नाचो तुम, छम-छम-छम

हो, तेरे प्यार की हैं ये बहारें, हो-ओ
तेरे प्यार की हैं ये बहारें, ओ-ओ



Credits
Writer(s): Ilaiyaraaja, P.k. Mishra
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link