Zindagi Kya Hai Ek Nagma

ज़िंदगी क्या है? एक नग़्मा है
इस नग़्मे को गुनगुनाना है
ज़िंदगी क्या है? एक नग़्मा है
इस नग़्मे को गुनगुनाना है
मुस्कुरा के हमें जीना है
गाते-गाते चले जाना है

ज़िंदगी क्या है? एक नग़्मा है
इस नग़्मे को गुनगुनाना है
हो, मुस्कुरा के हमें जीना है
गाते-गाते चले जाना है
ज़िंदगी क्या है? एक नग़्मा है
इस नग़्मे को गुनगुनाना है

रुत बदलती है, गुल महकता है
आँख मिलती है, दिल धड़कता है
नींद जाती है, चैन आता है
कोई यादों में मुस्कुराता है

क्या जवाँ नज़ारे हैं, प्यार के इशारे हैं
प्यार के इशारे हैं, क्या जवाँ नज़ारे हैं

आओ, आओ, मेरी बाँहों में
तुम को साँसों में छुपाना है

आशिक़ी क्या है? एक ख़ुशबू है
इस ख़ुशबू से दिल लगाना है
हो, मुस्कुरा के हमें जीना है
गाते-गाते चले जाना है
ज़िंदगी क्या है? एक नग़्मा है
इस नग़्मे को गुनगुनाना है

ये तो मौसम है जीने-मरने का
बेक़रारी में आहें भरने का
अब हमें मिल के एक होना है
इन पनाहों में हम को खोना है

बेख़ुदी बढ़ाएँगे, हम तुम्हीं को चाहेंगे
हम तुम्हीं को चाहेंगे, बेख़ुदी बढ़ाएँगे

ओ, जान-ए-जानाँ, संग रहना है
एक पल ना भुलाना है

दोस्ती क्या है? एक वादा है
इस वादे को अब निभाना है
मुस्कुरा के हमें जीना है
गाते-गाते चले जाना है
ज़िंदगी क्या है? एक नग़्मा है
इस नग़्मे को गुनगुनाना है

हाँ, मुस्कुरा के हमें जीना है
गाते-गाते चले जाना है
ज़िंदगी क्या है? एक नग़्मा है
इस नग़्मे को गुनगुनाना है



Credits
Writer(s): Sameer Anjaan, Shravan Rathod, Nadeem Saifi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link