Phenk Hawa Mein Ek Chumma - Ram Jaane / Soundtrack Version

फेंक हवा में एक चुम्मा, मैं catch कर लूँ
इश्क़ किया है, इश्क़ में थोड़ी ऐश कर लूँ
फेंक हवा में एक चुम्मा, मैं catch कर लूँ
इश्क़ किया है, इश्क़ में थोड़ी ऐश कर लूँ

फेंक हवा में एक चुम्मा, मैं catch कर लूँ
इश्क़ किया है, इश्क़ में थोड़ी ऐश कर लूँ
फेंक हवा में एक चुम्मा, मैं catch कर लूँ
इश्क़ किया है, इश्क़ में थोड़ी ऐश कर लूँ

फेंक हवा में एक चुम्मा, मैं catch कर लूँ

मेरी ज़ुल्फ़ों में तू अपने दिल का फूल सजा दे
मेरे गालों पे तू अपने प्यार का रंग लगा दे
ओ, मेरी ज़ुल्फ़ों में तू अपने दिल का फूल सजा दे
मेरे गालों पे तू अपने प्यार का रंग लगा दे

तेरे रूप से प्यार मैं अपना match कर लूँ
तेरे रूप से प्यार मैं अपना match कर लूँ

फेंक हवा में एक चुम्मा, मैं catch कर लूँ
इश्क़ किया है, इश्क़ में थोड़ी ऐश कर लूँ

फेंक हवा में एक चुम्मा, मैं catch कर लूँ

इस मौसम में लेजा-देजा कोई, यार, निशानी
आजा, तेरे नाम मैं लिख दूँ ये दिलदार जवानी
इस मौसम में लेजा-देजा कोई, यार, निशानी
आजा, तेरे नाम मैं लिख दूँ ये दिलदार जवानी

काट दे मेरे नाम का cheque, मैं cash कर लूँ
काट दे मेरे नाम का cheque, मैं cash कर लूँ

फेंक हवा में एक चुम्मा, मैं catch कर लूँ
इश्क़ किया है, इश्क़ में थोड़ी ऐश कर लूँ

फेंक हवा में एक चुम्मा, मैं catch कर लूँ



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Anu Malik
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link