Chaandan Mein

राह बुहारूं, पग पखारूँ, तम निहारूं जी
प्राण वारूँ, बैयाँ डारूं, मैं ना हारूं जी
ए जी म्हारे चतर सुजान, लीजो पहचान
काहे भरमाओ जी, आओ जी, आओ जी, आओ जी...
ए जी म्हारे चतर सुजान, लीजो पहचान
काहे भरमाओ जी, आओ जी, आओ जी, आओ जी...

चांदण में, मैं तकूँ री, तेरा सोना मुखड़ा
प्यारा प्यारा मुखड़ा
आँचल में, मैं रखूँ री, चंदा का टुकड़ा
ए जी प्यारा मुखड़ा
तू धरे जहाँ पाँव तो, मुस्काए ये धरती (सैयां)
ओजी म्हारी बिनती सुनलो आन, म्हारे भगवान
हमें ना सताओ जी
आओ जी...

सर्प डसे, सूना-सूना, कैसा मीठा सा ज़हर
ऐ जी मीठा सा ज़हर
दरद बढ़े, दूना-दूना, उठे हिय में लहर
उठे हिरदे में लहर
मैं करूँ सिंगार तो, शर्माए ये दर्पण (सैयां)
ओजी ऊँचे चढ़ के देऊं अज़ान, न बनो अनजान
पर्दा हटाओ जी
आओ जी...
राह बुहारूं, पग पखारूँ, तम निहारूं जी
प्राण वारूँ, बैयाँ डारूं, मैं ना हारूं जी



Credits
Writer(s): Naresh, Kailash Kher, Paresh
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link