Kya Mausum Aaya Hai (From "Anari")

क्या मौसम आया है
क्या मौसम आया है

पूरब से मस्तानी पुरवाई चली
खुशबू से महकी है फूलों की गली
गीत गाए नदियाँ, लहरों में हैं सरगम
है घटा दीवानी, बूँदों में हैं छम-छम

क्या मौसम आया है
क्या मौसम आया है

पूरब से मस्तानी पुरवाई चली
खुशबू से महकी है फूलों की गली
गीत गाए नदियाँ, लहरों में हैं सरगम
है घटा दीवानी, बूँदों में हैं छम-छम
क्या मौसम आया है

महलों की रानी, दुख से बेगानी
लग जाए ना धूप तुझे
उड़-उड़ जाऊँ, सब को बताऊँ
धूप लगे है छाँव मुझे

महलों की रानी, दुख से बेगानी
लग जाए ना धूप तुझे
उड़-उड़ जाऊँ, सब को बताऊँ
धूप लगे है छाँव मुझे

काँटों से हो जाए पाँव ना घायल
काँटों पे नाचूँगी बाँध के मैं पायल
घर नहीं ये तो कुटिया हमारी है
ये तेरी कुटिया तो महलों से प्यारी है

क्या मौसम आया है
क्या मौसम आया है

पूरब से मस्तानी पुरवाई चली
खुशबू से महकी है फूलों की गली
गीत गाए नदियाँ, लहरों में हैं सरगम
है घटा दीवानी, बूँदों में हैं छम-छम
क्या मौसम आया है

बहती पवन के, उजले गगन के
जी करता है साथ चलूँ
चिकनी डगर है, गिरने का डर है
थाम के तेरा हाथ चलूँ

बहती पवन के, उजले गगन के
जी करता है साथ चलूँ
चिकनी डगर है, गिरने का डर है
थाम के तेरा हाथ चलूँ

धरती पे बिखरे हैं ओस के मोती
ये तेरी बोली तो सुर नए पिरोती
दर्द का वो आँगन मैं छोड़ के आयी
क्या तुझे जन्नत की रौनक नहीं भायी?

क्या मौसम आया है
क्या मौसम आया है

पूरब से मस्तानी पुरवाई चली
खुशबू से महकी है फूलों की गली
गीत गाए नदियाँ, लहरों में हैं सरगम
है घटा दीवानी, बूँदों में हैं छम-छम

क्या मौसम आया है
क्या मौसम आया है



Credits
Writer(s): Sameer Anjaan, Anand Chitragupta Shrivastava, Milind Chitragupta Shrivastava
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link