Kabhi Jalao Mujhe (From "Kabhi Aansoo Kushboo Kabhi Nagma, Vol. 2")

कभी जलाओ मुझे तुम
कभी बुझाओ मुझे
कभी जलाओ मुझे तुम
कभी बुझाओ मुझे

तम्हें क़सम है, अभी और आज़माओ मुझे
कभी जलाओ मुझे तुम

मैं ख़ाक बन के बिछा हूँ तुम्हारी राहों में
मैं ख़ाक बन के बिछा हूँ तुम्हारी राहों में
समझ के राह का पत्थर ना तुम हटाओ मुझे
समझ के राह का पत्थर ना तुम हटाओ मुझे

तम्हें क़सम है, अभी और आज़माओ मुझे
कभी जलाओ मुझे तुम

मैं वो दीया हूँ जिसे आँधियों ने पाला है
मैं वो दीया हूँ जिसे आँधियों ने पाला है
बुझा ना पाओगी, ऐ, वक़्त की हवाओं मुझे
बुझा ना पाओगी, ऐ, वक़्त की हवाओं मुझे

तम्हें क़सम है, अभी और आज़माओ मुझे
कभी जलाओ मुझे तुम

मैं अपनी ज़ात से ख़ुद हो गया हूँ बेगाना
मैं अपनी ज़ात से ख़ुद हो गया हूँ बेगाना
जो हो सके तो कभी मुझसे भी मिलाओ मुझे
जो हो सके तो कभी मुझसे भी मिलाओ मुझे

तम्हें क़सम है, अभी और आज़माओ मुझे
कभी जलाओ मुझे तुम
कभी जलाओ मुझे
कभी जलाओ मुझे तुम



Credits
Writer(s): Ali Tejrasar, Ghani Tejrasar, Naqsh Lyallpuri
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link