Chandi Ka Chhalla (Part-I & II)

दुल्हन का दूल्हा आया
(प्यार बनके, दिलदार बनके)
(दिल में उजाला जागा)
(प्यार बनके, दिलदार बनके)

चाँदी का छल्ला
हाए, चाँदी का छल्ला
(चाँदी का छल्ला)
(हाए, चाँदी का छल्ला)

छोरी की उँगली में जब से कँसा हैं
(धिंचक-धिन-धिन, ता-धिन-तिनक-धिन)
छोरों के दिल में ये छल्ला फँसा हैं
(धिंचक-धिन-धिन)

हाँ, छोरी की उँगली में जब से कँसा हैं
छोरों के दिल में ये छल्ला फँसा हैं
उधम मचाएँ सारा मोहल्ला, हाए

(चाँदी का छल्ला)
(हाए, चाँदी का छल्ला)
हाए, मोरे अल्लाह
चाँदी का छल्ला

छोरी की उँगली में जब से कँसा हैं
छोरों के दिल में ये छल्ला फँसा हैं
उधम मचाएँ सारा मोहल्ला, हाँ

(चाँदी का छल्ला)
(हाए, चाँदी का छल्ला)
हाए, मोरे अल्लाह
चाँदी का छल्ला

मदिरा के प्यालों से नैना नशीलें
(नैना नशीलें, बन्नो के नैना नशीलें)
हाँ, देखें तो रस्ता ना छोड़े हटिले
(रस्ता ना छोड़े हटिले)

बार-बार ढलके दुपट्टे का पल्ला
अरे-रे-रे, चाँदी का छल्ला
(चाँदी का छल्ला)
(हाए, चाँदी का छल्ला)

छोरी की उँगली में जब से कँसा हैं
(धिंचक-धिन-धिन, ता-धिन-तिनक-धिन)
छोरों के दिल में ये छल्ला फँसा हैं
(धिंचक-धिन-धिन)

छोरी की उँगली में जब से कँसा हैं
छोरों के दिल में ये छल्ला फँसा हैं
उधम मचाएँ सारा मोहल्ला, हाए

(चाँदी का छल्ला)
(हाए, चाँदी का छल्ला)
हाए, मोरे अल्लाह
चाँदी का छल्ला

नाज़ों की पाली दुल्हनिया हमारी
(दुल्हनिया हमारी, हाँ, दुल्हनिया हमारी)
हो, बन्नो है अपनी हज़ारों पे भारी
(बन्नो हज़ारों पे भारी)

आज दूल्हा जी की नहीं ख़ैर-सल्ला
हाँ-हाँ, चाँदी का छल्ला
(चाँदी का छल्ला)
(हाए, चाँदी का छल्ला)

छोरी की उँगली में जब से कँसा हैं
(धिंचक-धिन-धिन, ता-धिन-तिनक-धिन)
हाँ, छोरों के दिल में ये छल्ला फँसा हैं
(धिंचक-धिन-धिन)

छोरी की उँगली में जब से कँसा हैं
छोरों के दिल में ये छल्ला फँसा हैं
उधम मचाएँ सारा मोहल्ला, हाँ

(चाँदी का छल्ला)
(हाए, चाँदी का छल्ला)
हाए, मोरे अल्लाह
चाँदी का छल्ला

छोरी की उँगली में जब से कँसा हैं
छोरों के दिल में ये छल्ला फँसा हैं
उधम मचाएँ सारा मोहल्ला, हाए

(चाँदी का छल्ला)
(हाए, चाँदी का छल्ला)
(चाँदी का छल्ला)
(हाए, चाँदी का छल्ला)

(चाँदी का छल्ला)
(हाए, चाँदी का छल्ला)
(चाँदी का छल्ला)
(हाए, चाँदी का छल्ला)

(चाँदी का छल्ला)
(हाए, चाँदी का छल्ला)
(चाँदी का छल्ला)
(हाए, चाँदी का छल्ला)
(चाँदी का छल्ला)
(हाए, चाँदी का छल्ला)



Credits
Writer(s): Aadesh Shrivastava, Nida Fazli
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link