Do Dilon Ki

इन हवाओं पे किसी ने लिख दी, दो दिलों की कहानी
इन हवाओं पे किसी ने लिख दी, दो दिलों की कहानी
इन हवाओं पे किसी ने लिख दी, दो दिलों की कहानी
उसमें दो नाम लिखे हैं, इक तेरा है, इक मेरा
उसमें दो नाम लिखे हैं, इक तेरा है, इक मेरा

इन हवाओं पे किसी ने लिख दी, दो दिलों की कहानी
इन हवाओं पे किसी ने लिख दी, दो दिलों की कहानी
उसमें दो नाम लिखे हैं, इक तेरा है, इक मेरा
उसमें दो नाम लिखे हैं, इक तेरा है, इक मेरा

आ गए हम कहाँ, पागल सा ये समाँ
पागल बनाना लगा, हो, देखो
कैसी ये ख़ुशबू है, कैसा ये जादू है
जादू सा छाने लगा, हो, देखो

ये हुआ है यहाँ पे पहली बार

दो दिल को मिलके घड़के हैं, इक तेरा है, इक मेरा
दो दिल को मिलके घड़के हैं, इक तेरा है, इक मेरा

जागे हैं, सोए हैं, हम कहाँ खोए हैं
कुछ याद आता नहीं, हो, देखो
तेरे नाम के बिना, तेरी याद के सिवा
कुछ याद आता नहीं, हो, देखो

हमारे-तुम्हारे प्यार के...

दो सपने सच हो रहें हैं, इक तेरा है, इक मेरा
दो सपने सच हो रहें हैं, इक तेरा है, इक मेरा

इन हवाओं पे किसी ने लिख दी, दो दिलों की कहानी
हो, इन हवाओं पे किसी ने लिख दी, दो दिलों की कहानी
उसमें दो नाम लिखे हैं, इक तेरा है, इक मेरा
उसमें दो नाम लिखे हैं, इक तेरा है, इक मेरा



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Lalitraj Pandit, Pandit Jatin
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link