Jaanam Meri Jaanam (From "Mr. Bechara")

जानम, मेरी जानम
जानम, मेरी जानम

खोई-खोई आँखों में सजने लगे हैं
सपने तुम्हारे, सनम
खोई-खोई आँखों में सजने लगे हैं
सपने तुम्हारे, सनम

जानम, मेरी जानम
जानम, मेरी जानम

एक पल जिएँगे ना हम-तुम बिछड़ के
आओ, ये खाएँ क़सम
एक पल जिएँगे ना हम-तुम बिछड़ के
आओ, ये खाएँ क़सम

जानम, मेरी जानम
जानम, मेरी जानम

हो, सदियों से हैं मेरा-तुम्हारा मिलन
तू है सूरज, मैं हूँ तुम्हारी किरण
फूलों से ख़ुशबू कैसे जुदा होगी?
नदिया से धारा कैसे ख़फ़ा होगी?

मिल ना सकेंगे अगर इस जनम में
तो लेंगे दोबारा जनम

जानम, मेरी जानम
जानम, मेरी जानम
जानम, मेरी जानम
जानम, मेरी जानम

हो, जीवन मिलना, मिलके बिछड़ जाना हैं
पा कर खोना, खो कर ही कुछ पाना हैं
दिल से दिल के तार मिलाएँ जो
प्यार वो ही हैं बिछड़े यार मिलाएँ जो

तेरी ख़ुशी में ही मेरी ख़ुशी हैं
तो क्यूँ तेरी आँखें हैं नम?

जानम, मेरी जानम
जानम, मेरी जानम

खोई-खोई आँखों में सजने लगे हैं
सपने तुम्हारे, सनम
एक पल जिएँगे ना हम-तुम बिछड़ के
आओ, ये खाएँ क़सम

जानम, मेरी जानम
जानम, मेरी जानम



Credits
Writer(s): Dev Kohli, Anu Malik
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link