Don't Go Away

ਸੋਹਣੀਏ, just stay, please don't go away
ਸੋਹਣੀਏ, just stay, please don't go away

कल तक जो नज़र में ख़्वाब था
शायद तू वही है, दिलरुबा

ओ, ਸੋਹਣੀਏ, just stay (just stay)

सुबह का नूर तू है (तू है)
फूलों पे रंग तेरे (तेरे)
तेरी अदा को सब ने चुरा लिया है

तुझसे नज़र मिली जो
रंगीन हो गए पल
महकी हुई है दिल की वादियाँ, hey

कल तक जो नज़र में ख़्वाब था
शायद तू वही है, दिलरुबा

ओ, ਸੋਹਣੀਏ, just stay (just stay)

दीवानगी का आलम (आलम)
अब और क्या कहें हम? (कहें हम?)
देखें जहाँ-जहाँ हम तू वहाँ, ओए

जागे तो साथ तू है
सोए तो पास तू है
धड़कन की बन गई तू दास्ताँ, hey, hey

कल तक जो नज़र में ख़्वाब था
शायद तू वही है, दिलरुबा

ओ, ਸੋਹਣੀਏ, just stay, please don't go away
ਸੋਹਣੀਏ, just stay, please don't go away

कल तक जो नज़र में ख़्वाब था
शायद तू वही है, दिलरुबा

ओ, ਸੋਹਣੀਏ, just stay (just stay)



Credits
Writer(s): Kelly Price
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link