Dekha Hai Pehli Baar (From "Saajan- With Jhankar Beats") - Duet

देखा है पहली बार
साजन की आँखों में प्यार
देखा है पहली बार
साजन की आँखों में प्यार
अब जा के आया मेरे
बेचैन दिल को करार
दिलबर तुझे मिलने को
कब से था मैं बेकरार
अब जा के आया मेरे
बेचैन दिल को करार
देखा है पहली बार
साजन की आँखों में प्यार
अब जा के आया मेरे
बेचैन दिल को करार

पलकें झुकाऊँ, तुझे दिल में बसाऊँ
अब बिन तेरे मैं तो, कहीं चैन ना पाऊं
पलकें झुकाऊँ तुझे दिल में बसाऊँ
अब बिन तेरे मैं तो कहीं चैन ना पाऊं
तू मेरा ज़िगर है
तू मेरी नज़र है
तू मेरी आरजू
तू मेरा हमसफ़र है
देखा है पहली बार
साजन की आँखों में प्यार
अब जा के आया मेरे
बेचैन दिल को करार

मेरी अदाएं, ये मेरी जवानी
बस तेरे लिए है, ये मेरी जिंदगानी
मेरी अदाएं, ये मेरी जवानी
बस तेरे लिए है, ये मेरी जिंदगानी
तू मेरी ग़ज़ल है
तू मेरा तराना
आ तेरी धडकनों पे
लिख दूँ दिल का फ़साना
देखा है पहली बार
साजन की आँखों में प्यार
देखा है पहली बार
जानम की आँखों में प्यार
अब जा के आया मेरे
बेचैन दिल को करार
दिलबर तुझे मिलने को
कब से थी मैं बेक़रार
अब जा के आया मेरे
बेचैन दिल को करार
देखा है पहली बार
साजन की आँखों में प्यार



Credits
Writer(s): Nadeem Sharvan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link