Tujhko Bahon Main (From "Jigar")

तुझको बाहों में भर लिया
हमने ये फ़ैसला कर लिया
तुझको बाहों में भर लिया
हमने ये फ़ैसला कर लिया

एक दूजे के प्यार में जीना-मरना हैं
अब हमको इस दुनिया से नहीं डरना हैं
अब हमको इस दुनिया से नहीं डरना हैं

तुझको बाहों में भर लिया
हमने ये फ़ैसला कर लिया
तुझको बाहों में भर लिया
हमने ये फ़ैसला कर लिया

एक दूजे के प्यार में जीना-मरना हैं
अब हमको इस दुनिया से नहीं डरना हैं
अब हमको इस दुनिया से नहीं डरना हैं

सारे जहाँ के आगे खुलके यही कहेंगे
"होके जुदा कहीं भी एक पल ना हम रहेंगे"
सारे जहाँ के आगे खुलके यही कहेंगे
"होके जुदा कहीं भी एक पल ना हम रहेंगे"

वादें किएँ हैं जो उनको ना तोड़ेंगे
दामन वफ़ाओं का अब हम ना छोड़ेंगे

जो दिल में आएगा हमको करना हैं
अब हमको इस दुनिया से नहीं डरना हैं
अब हमको इस दुनिया से नहीं डरना हैं

हम हैं हवा के झोंके, रोके नहीं रुकेंगे
ज़ुल्म-ओ-सितम के आगे आशिक़ नहीं झुकेंगे
हम हैं हवा के झोंके, रोके नहीं रुकेंगे
ज़ुल्म-ओ-सितम के आगे आशिक़ नहीं झुकेंगे

हर ग़म उठा लेंगे, हर दर्द झेलेंगे
हँस के मोहब्बत में हम जान दे देंगे

इस प्यार में ना हमको आहें भरना हैं
अब हमको इस दुनिया से नहीं डरना हैं
अब हमको इस दुनिया से नहीं डरना हैं

आंधी हो चाहे तूफ़ाँ दिल के दीये जलेंगे
काँटों के रास्तों पे मेहबूब हम चलेंगे
आंधी हो चाहे तूफ़ाँ दिल के दीये जलेंगे
काँटों के रास्तों पे मेहबूब हम चलेंगे

जलवा कोई ऐसा कर के दिखाएँगे
दुश्मन ज़माने को हम याद आएँगे

हर मुश्किल से हमको अब गुज़रना हैं
अब हमको इस दुनिया से नहीं डरना हैं
अब हमको इस दुनिया से नहीं डरना हैं

तुझको बाहों में भर लिया
हमने ये फ़ैसला कर लिया
तुझको बाहों में भर लिया
हमने ये फ़ैसला कर लिया

एक दूजे के प्यार में जीना-मरना हैं
अब हमको इस दुनिया से नहीं डरना हैं
अब हमको इस दुनिया से नहीं डरना हैं

अब हमको इस दुनिया से नहीं डरना हैं
अब हमको इस दुनिया से नहीं डरना हैं



Credits
Writer(s): Anand Chitragupta, Milind Chitragupta, Sameer Lalji Anjaan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link