Pyar Mein Dil De Diya (From "Anari")

प्यार में दिल दे दिया मैंने तुझको, दिल जानी
प्यार में दिल दे दिया मैंने तुझको, दिल जानी

दीवानी, मैं दीवानी, दीवानी, मैं दीवानी
दीवानी, मैं दीवानी, दीवानी, मैं दीवानी

प्यार में दिल दे दिया मैंने तुझको, दिल जानाँ
प्यार में दिल दे दिया मैंने तुझको, दिल जानाँ

दीवाना, मैं दीवाना, दीवाना, मैं दीवाना
दीवाना, मैं दीवाना, दीवाना, मैं दीवाना

रात-दिन तुझको मैं याद करती हूँ
हो जुदा ना हम, फ़रियाद करती हूँ
रात-दिन तुझको मैं याद करती हूँ
हो जुदा ना हम, फ़रियाद करती हूँ

सिर्फ़ तेरा ख़ाब है मेरी दोनों आँखों में
छू के देख ले ज़रा, तू बसा हैं साँसों में
बिन बनाए बन गया तेरा-मेरा अफ़साना

दीवाना, मैं दीवाना, दीवाना, मैं दीवाना
दीवाना, मैं दीवाना, दीवाना, मैं दीवाना

सामने तेरे इक़रार करता हूँ
हर घड़ी तेरा दीदार करता हूँ
हो, सामने तेरे इक़रार करता हूँ
हर घड़ी तेरा दीदार करता हूँ

बेक़रारी प्यार की और कोई जाने ना
अब मेरी दीवानगी बात कोई माने ना
ख़त्म होगी ना कभी अपनी ये प्रेम कहानी

दीवानी, मैं दीवानी, दीवानी, मैं दीवानी
दीवानी, मैं दीवानी, दीवानी, मैं दीवानी

प्यार में दिल दे दिया मैंने तुझको, दिल जानाँ
प्यार में दिल दे दिया मैंने तुझको, दिल जानी

दीवानी, मैं दीवानी, दीवानी, मैं दीवानी
दीवाना, मैं दीवाना, दीवाना, मैं दीवाना
दीवानी, मैं दीवानी, दीवानी, मैं दीवानी
दीवाना, मैं दीवाना, दीवाना, मैं दीवाना



Credits
Writer(s): Sameer, Anand-milind
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link