Meri Wafayen Yaad Koroge (From "Sainik")

मेरी वफ़ाएं याद करोगे
मेरी वफ़ाएं याद करोगे
रोओगे, हाँ हाँ फ़रियाद करोगे
मेरी वफ़ाएं

मुझको तो बर्बाद किया है
मुझको तो बर्बाद किया है
और किसे हे हे बर्बाद करोगे
रोओगे, फ़रियाद करोगे
मेरी वफ़ाएं

कैसे भूलोगे तुम मुझको
कैसे भूलोगे तुम मुझको
याद मुझे, मेरे बाद करोगे
रोओगे, हाँ हाँ फ़रियाद करोगे
मेरी वफ़ाएं

मेरी मोहब्ब्त याद करोगे
मेरी मोहब्ब्त याद करोगे
रोओगे, फ़रियाद करोगे
मेरी मोहब्ब्त

अपनों को तो भूल चुके हो
अपनों को तो भूल चुके हो
और किसे तुम याद करोगे
रोओगे, फ़रियाद करोगे
मेरी मोहब्ब्त

लूट के मेरी दुनिया दिलबर
लूट के मेरी दुनिया दिलबर
कैसे ख़ुदको आबाद करोगे
रोओगे, फ़रियाद करोगे
मेरी मोहब्ब्त याद करोगे
मेरी वफ़ाएं याद करोगे
मेरी वफ़ाएं



Credits
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link