Thahre Huye Paani Mein (From "Dalaal")

दीवाने को होशियार बनाया नहीं करते
पानी में कभी आग लगाया नहीं करते
कंकर को छुपाए हुए मुठ्ठी में गुज़र जा
सोए हुए भँवरे को जगाया नहीं करते

ठहरे हुए पानी में कंकर ना मार, साँवरी
मन में हलचल सी मच जाएगी बावरी, हो
ठहरे हुए पानी में कंकर ना मार, साँवरी
मन में हलचल सी मच जाएगी बावरी, हो
ठहरे हुए पानी में...

पराए दर्द को क्यूँ दर्द अपना मानती है तू?
मैं तुझसे कब मिला, कैसे मुझे पहचानती है तू?
तू मेरे ग़म से बेगानी, मैं तेरे ग़म से बेगाना
तू मेरे ग़म से बेगानी, मैं तेरे ग़म से बेगाना
ना तुझको जानता हूँ मैं, ना मुझको जानती है तू

मेरे लिए है तू अनजानी, तेरे लिए हूँ मैं बेगाना

अनजाने ने बेगाने का दर्द भला कैसे पहचाना?
जो इस दुनिया ने ना जाना

ठहरे हुए पानी में कंकर ना मार, साँवरी
मन में हलचल सी मच जाएगी बावरी, हो
ठहरे हुए पानी में...

इतने पाबंद है उसूलों के, लोग मुह चूमते हैं फूलों के

सब फूलों के हैं दीवाने, काँटों से दिल कौन लगाए?

भोली सजनी, मैं हूँ काँटा, क्यूँ अपना आँचल उलझाए?
रब तुझको काँटों से बचाए

ठहरे हुए पानी में कंकर ना मार, साँवरी
मन में हलचल सी मच जाएगी बावरी, हो
ठहरे हुए पानी में...

उम्मीद के फूलों को खिलते ही नहीं देखा
उम्मीद के फूलों को खिलते ही नहीं देखा
दो चाहने वालों को मिलते ही नहीं देखा

तुम ही बताओ, कैसे बसेगी दिल के अरमानों की बस्ती?

ख़्वाब अधूरे रह जाएँगे, मिट जाएगी इनकी हस्ती
चलती है क्या रेत पे कश्ती?

ठहरे हुए पानी में कंकर ना मार, साँवरी
मन में हलचल सी मच जाएगी बावरी, हो
ठहरे हुए पानी में कंकर ना मार, साँवरी
मन में हलचल सी मच जाएगी बावरी, हो
ठहरे हुए पानी में...



Credits
Writer(s): Sanu Kumar, Shayeri Voice Altaf Raja
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link