Ek Jawani Teri Ek Jawani Meri

एक जवानी तेरी, एक जवानी मेरी
दोनों मिले तो बने प्रेम कहानी
एक जवानी तेरी, एक जवानी मेरी

दोनों मिले तो बनी प्रेम कहानी
बुझ जाए दिल की ये आग
बुझ जाए दिल की ये आग, आग पे

अब के बरस तो बरस जाए पानी
एक जवानी तेरी, एक जवानी मेरी
दोनों मिले तो बने प्रेम कहानी, प्रेम कहानी

चाहे मुझे जला दे तू, दिल की लगी बुझा दे तू
ऐसा समाँ आ गया, लब पे धुआँ आ गया
छू कर मुझको देख ज़रा
शबनम में है कितने शोले

होने लगा दिल के आर-पार
ये दर्द नया है पर चोट पुरानी
एक जवानी तेरी, एक जवानी मेरी
दोनों मिले तो बने प्रेम कहानी, प्रेम कहानी

ज़ुल्फ़ें मेरी उलझा दे तू, काजल मेरा बिखरा दे तू
तुझको इजाज़त है ये, ज़ालिम मोहब्बत है ये
शर्म बहुत आती है मुझे पर तुझसे मैं क्या शर्माऊँ
मेरा नहीं इसमें दोष-होश नहीं

मुझको मैं हो गई तेरी दीवानी
एक जवानी तेरी, एक जवानी मेरी
दोनों मिले तो बने प्रेम कहानी, प्रेम कहानी

ये दिल तेरा दीवाना है, गुस्सा नहीं ये बहाना है
तुझसे खफा मैं नहीं, तुझसे जुदा मैं नहीं
ऊपर से मैं कुछ भी कहूँ, अंदर से टूट गया हूँ
आ मेरे हाठों के पास प्यास

मेरी जाग उठी है ना कार बेईमानी
एक जवानी तेरी, एक जवानी मेरी
दोनों मिले तो बने प्रेम कहानी
बुझ जाए दिल की ये आग

बुझ जाए दिल की ये आग, आग पे
अब के बरस तो बरस जाए पानी
एक जवानी तेरी, एक जवानी मेरी
दोनों मिले तो बने प्रेम कहानी, प्रेम कहानी



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Nusrat Fateh Ali Khan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link