Suno Honny Ye Kahani

सुनो honey, ये कहानी
आज से पहले सुनी ना होगी कहीं
सुनो honey, ये कहानी
आज से पहले सुनी ना होगी कहीं

अजब ही इसकी शान है
ग़ज़ब की दास्तान है
सुनो तो ये बड़ा मज़ा दे
ये रोते हुओं को हँसा दे

सुनो honey, ये कहानी
आज से पहले सुनी ना होगी कहीं

हाँ, जिस धनी की है ये कहानी
एक हीरा उसकी परेशानी
एक क़ातिल संग-दिल ऐसा
इंसाँ को मारे चूहे जैसे

अब इनके हैं क्या इरादे
अब इसे कोई कैसे बता दे

सुनो honey, ये कहानी
आज से पहले सुनी ना होगी कहीं

ओए, एक स्वामी यूँ तो करे पूजा
पाखंडी उस सा नहीं दूजा
एक hotel, एक manager
परेशाँ है उससे हर waiter

नज़र जो वहाँ दिखा दे
है कोई जो उसे भुला दे

सुनो honey, ये कहानी
आज से पहले सुनी ना होगी कहीं

अजब ही इसकी शान है
Hey, ग़ज़ब की दास्तान है
सुनो तो ये बड़ा मज़ा दे
ये रोते हुओं को हँसा दे

सुनो honey, ये कहानी
आज से पहले सुनी ना होगी कहीं, हाँ-हाँ

चोर भी हैं इनमें दो नामी
रहती है इनमें खींचा-तानी
आगे क़िस्सा रंग में है डूबा
एक आशिक़ एक महबूबा

ये करते हैं क्या छुपा के
ये देखोगे अभी तुम आगे

सुनो honey, ये कहानी
आज से पहले सुनी ना होगी कहीं

अजब ही इसकी शान है
Hey, ग़ज़ब की दास्तान है
हो, सुनो तो ये बड़ा मज़ा दे
ये रोते हुओं को हँसा-आ-आ-आ दे

सुनो honey, ये कहानी
आज से पहले सुनी ना होगी कहीं

आज से पहले सुनी ना होगी कहीं



Credits
Writer(s): Pandit Jatin, Majrooh Sultanpuri, Lalit Pandit
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link