Mujhe Ek Ladki

नज़र मिली, पलक झुकी
नज़र मिली, पलक झुकी, शरमा गई
नज़र मिली, पलक झुकी, शरमा गई

मुझे एक लड़की पसंद आ गई
मुझे एक लड़की पसंद आ गई
मुझे एक लड़की पसंद आ गई
मुझे एक लड़की पसंद आ गई

अभी-अभी मेरा जिया धड़का गया
अभी-अभी मेरा जिया धड़का गया

मुझे एक लड़का पसंद आ गया
मुझे एक लड़का पसंद आ गया
मुझे एक लड़का पसंद आ गया
मुझे एक लड़का पसंद आ गया

उसका चेहरा चाँद सुनेहरा
उस पे गेसुओं का हलका पहरा

हो, उसका चेहरा चाँद सुनेहरा
उस पे गेसुओं का हलका पहरा
उसकी आँखें करती हैं बातें
अब ना उसके बिना कटती रातें

हाँ, उसकी उमर, उसकी अदा बहका गई
उसकी उमर, उसकी अदा बहका गई

मुझे एक लड़की पसंद आ गई
मुझे एक लड़की पसंद आ गई
मुझे एक लड़का पसंद आ गया
मुझे एक लड़का पसंद आ गया

पागल कर के, होश उड़ा के
ले गया दिल का मेरे चैन चुरा के

हो, पागल कर के, होश उड़ा के
ले गया दिल का मेरे चैन चुरा के
हो, मैं दीवाना बन गया उसका
देखी ऐसे मुझे मुस्कुरा के

कभी यहाँ, कभी वहाँ तड़पा गया
हाँ, कभी यहाँ, कभी वहाँ तड़पा गया

मुझे एक लड़का पसंद आ गया
मुझे एक लड़का पसंद आ गया
हाँ, मुझे एक लड़की पसंद आ गई
मुझे एक लड़की पसंद आ गई

अभी-अभी मेरा जिया धड़का गया
अभी-अभी मेरा जिया धड़का गया
मुझे एक लड़का पसंद आ गया
मुझे एक लड़की पसंद आ गई

नज़र मिली, पलक झुकी, शरमा गई
नज़र मिली, पलक झुकी, शरमा गई
मुझे एक लड़की पसंद आ गई
मुझे एक लड़का पसंद आ गया



Credits
Writer(s): Sameer Anjaan, Anand Chitragupta Shrivastava, Milind Chitragupta Shrivastava
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link