Dil Deewana Sanam

दिल दीवाना, सनम
दिल दीवाना, सनम

आ पलकों तले, लग जा गले
बेचैन है क्यूँ, जान-ए-मन?

दिल दीवाना, सनम
दिल दीवाना, सनम
आ पलकों तले, लग जा गले
बेचैन है क्यूँ, जान-ए-मन?

दिल दीवाना, सनम
दिल दीवाना, सनम

उलझा हुआ है मन मेरा तेरे ख़याल में
तू ही बता मैं क्या करूँ अब ऐसे हाल में?
आ-आ, आजा, मैं तेरी प्यास को रिमझिम बहार दूँ
इस दिल की ख़्वाहिशें तेरे दिल में उतार दूँ

दिल दीवाना, सनम
दिल दीवाना, सनम
आ पलकों तले, लग जा गले
बेचैन है क्यूँ, जान-ए-मन?

दिल दीवाना, सनम
अरे, दिल दीवाना, सनम

हौले, हाँ, घायल कर दिया नज़रों के वार से
जानम, अब तो तुझको बाँध लूँ ज़ुल्फ़ों के तार से
हो-हो, तेरे बदन के फूल पे आया है क्या निखार
मेरे नैन अब तेरे बन बैठे पहरेदार, हो

दिल दीवाना, सनम
हो, दिल दीवाना, सनम
आ पलकों तले, लग जा गले
बेचैन है क्यूँ, जान-ए-मन?

दिल दीवाना, सनम
दिल दीवाना, सनम
आ पलकों तले, लग जा गले
बेचैन है क्यूँ, जान-ए-मन?

दिल दीवाना, सनम
दिल दीवाना, सनम
दिल दीवाना, सनम
अरे, दिल दीवाना, सनम (दीवाना, सनम)

दिल दीवाना, सनम (दीवाना, सनम)
दिल दीवाना, सनम (दीवाना, सनम)
दिल दीवाना, सनम (दीवाना, सनम)
दिल दीवाना, सनम (दीवाना, सनम)



Credits
Writer(s): Aadesh Shrivastava, Shyam Raj
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link