Suno Suno Pyar Hua

सुनो-सुनो, प्यार हुआ, प्यार हुआ कैसे?
सुनो-सुनो, प्यार हुआ, प्यार हुआ कैसे?

दर्द ले लिया, चैन दे दिया
धीरे-धीरे होने लगा दिल ये दीवाना
चोरी-चोरी सिखा मैंने नज़रे मिलाना

सुनो-सुनो, प्यार हुआ, प्यार हुआ कैसे?
सुनो-सुनो, प्यार हुआ, प्यार हुआ कैसे?

दर्द ले लिया, चैन दे दिया
धीरे-धीरे होने लगा दिल ये दीवाना
चोरी-चोरी सिखा मैंने नज़रे मिलाना

सुनो-सुनो, प्यार हुआ, प्यार हुआ कैसे?
सुनो-सुनो, प्यार हुआ, प्यार हुआ कैसे?

चेहरा तेरा छुपा है, मेरे रूप-रंग में
ख़ुश्बू तेरी बसी है, गोरे-गोरे अंग में

चेहरा तेरा छुपा है, मेरे रूप-रंग में
ख़ुश्बू तेरी बसी है, गोरे-गोरे अंग में
प्यास जगी है, मेरी नश-नश में
मेरा ही दिल अब ना मेरे बस में

तेरी दोस्ती, मेरी हर ख़ुशी
मेरी हर ख़ुशी, तेरी दोस्ती
यारा मेरे, राज़-ए-वफ़ा को मुझ से छुपाना
चोरी-चोरी सिखा मैंने नज़रे मिलाना

सुनो-सुनो, प्यार हुआ, प्यार हुआ कैसे?
सुनो-सुनो, प्यार हुआ, प्यार हुआ कैसे?

दर्द ले लिया, चैन दे दिया
धीरे-धीरे होने लगा दिल ये दीवाना
चोरी-चोरी सिखा मैंने नज़रे मिलाना

सुनो-सुनो, प्यार हुआ, प्यार हुआ कैसे?
सुनो-सुनो, प्यार हुआ, प्यार हुआ कैसे?

कह रही है आज मुझ से मेरी बेक़रारियाँ
आ क़रीब, आ मिटा दे दो लबों की दुरिया
हाँ, कह रही है आज मुझ से मेरी बेक़रारियाँ
आ क़रीब, आ मिटा दे दो लबों की दुरिया

मेरी नज़र, दिलबर तेरा दर्पन
तू मेरी जाँ, मेरा दिल, मेरी धड़कन
हुस्न की परी, तू है सुंदरी
तू है सुंदरी, हुस्न की परी

देखूँ ज़रा, देखूँ तुझे, ज़ुल्फें हटा ना
चोरी-चोरी सिखा मैंने नज़रे मिलाना

सुनो-सुनो, प्यार हुआ, प्यार हुआ कैसे?
सुनो-सुनो, प्यार हुआ, प्यार हुआ कैसे?



Credits
Writer(s): Sameer Anjaan, Anand Chitragupta Shrivastava, Milind Chitragupta Shrivastava
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link