Mera Dil Tujh Pe Marta

मेरा दिल तुझ पे मरता है
मेरा दिल तुझ पे मरता है, प्यार करता है
छोड़ नादानी, छोड़ नादानी
नख़रा ना कर दीवानी, नख़रा ना कर दीवानी
नख़रा ना कर दीवानी, नख़रा ना कर दीवानी

तेरा दिल मुझ पे मरता है
तेरा दिल मुझ पे मरता है, प्यार करता है
जा रे दीवाने, जा रे दीवाने
ना पीछा कर परवाने, ना पीछा कर परवाने
ना पीछा कर परवाने, ना पीछा कर परवाने

वादा कर के ना आना, आ के इतना तड़पाना
वादा कर के ना आना, आ के इतना तड़पाना
मैंने तुझ को पहचाना, तू है पागल दीवाना

छुप-छुप के आहें भरती है, हर बात में ना-ना करती है
तेरी बातों में जो आऊँगी, मैं मुश्किल में पड़ जाऊँगी
नींद लूटी, चैन लूटा रूप की रानी

हाए, नख़रा ना कर दीवानी, नख़रा ना कर दीवानी
नख़रा ना कर दीवानी, नख़रा ना कर दीवानी

यूँ ही इनकार करूँगी, ऐसे ना प्यार करूँगी
यूँ ही इनकार करूँगी, ऐसे ना प्यार करूँगी
ऐसे ना जाने दूँगा, सौग़ात वफ़ा की लूँगा

तेरा झूठा हर वादा है, ना तेरा नेक इरादा है
इन आँखों की तस्वीर में है, तू ही मेरी तक़दीर में है
तू अनाड़ी बात मेरी क्यूँ नहीं माने?

हो, ना पीछा कर परवाने, ना पीछा कर परवाने
ना पीछा कर परवाने, ना पीछा कर परवाने

मेरा दिल तुझ पे मरता है, प्यार करता है
छोड़ नादानी, छोड़ नादानी
नख़रा ना कर दीवानी, नख़रा ना कर दीवानी
नख़रा ना कर दीवानी, नख़रा ना कर दीवानी

तेरा दिल मुझ पे मरता है, प्यार करता है
जा रे दीवाने, जा रे दीवाने
ना पीछा कर परवाने, ना पीछा कर परवाने
ना पीछा कर परवाने, ना पीछा कर परवाने



Credits
Writer(s): Sameer Anjaan, Anand Chitragupta Shrivastava, Milind Chitragupta Shrivastava
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link