Sajde Na Kiye Maine

सजदे ना किए मैंने, पूजा ना किसी बुत को
सजदे ना किए मैंने, पूजा ना किसी बुत को
सजदे ना किए मैंने, पूजा ना किसी बुत को
देखी जो तेरी सूरत प्यार आने लगा मुझको

सजदे ना किए मैंने, पूजा ना किसी बुत को
सजदे ना किए मैंने, पूजा ना किसी बुत को
सजदे ना किए मैंने, पूजा ना किसी बुत को
देखी जो तेरी सूरत प्यार आने लगा मुझको

दिल आप धड़कता है, धड़काया नहीं जाता
ये राज़ मोहब्बत का समझाया नहीं जाता
दिल आप धड़कता है, धड़काया नहीं जाता
ये राज़ मोहब्बत का समझाया नहीं जाता

अनजान सी राहों में, ख़्वाबों की पनाहों में
अनजान सी राहों में, ख़्वाबों की पनाहों में

देखी जो तेरी सूरत प्यार आने लगा मुझको

एहसास के धारों पर अरमान मचलते हैं
दो जिस्म मोहब्बत की एक आग में जलते हैं
एहसास की धारों पर अरमान मचलते हैं
दो जिस्म मोहब्बत की एक आग में जलते हैं

कुछ भी ना कहा फिर भी, कुछ भी ना सुना फिर भी
कुछ भी ना कहा फिर भी, कुछ भी ना सुना फिर भी

देखी जो तेरी सूरत प्यार आने लगा मुझको
सजदे ना किए मैंने, पूजा ना किसी बुत को
सजदे ना किए मैंने, पूजा ना किसी बुत को
देखी जो तेरी सूरत प्यार आने लगा मुझको
देखी जो तेरी सूरत प्यार आने लगा मुझको



Credits
Writer(s): Anu Malik, Ibrahim Ashk
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link