Dil Ne Dil Se Iqrar Kiya (From ''Haqeeqat'')

दिल ने (दिल ने) दिल से (दिल से) इक़रार किया
हमने (हमने) तुमसे (तुमसे), हाँ, प्यार किया
जान-ए-मन, जान-ए-बहार, आ, कर ले जी भर के प्यार
दिल ने (दिल ने) दिल से (दिल से) इक़रार किया
हमने (हमने) तुमसे (तुमसे), हाँ, प्यार किया

बढ़ता ही जाएँ नशा प्यार का धीरे-धीरे
तुम बिन हम हैं अधूरे
दिल में रहे एक चुबन प्यार की तेरे-मेरे
ऐसे ही साँझ-सवेरे

वादा (वादा) हमने (हमने) दिलदार किया
हमने (हमने) तुमसे (तुमसे), हाँ, प्यार किया

दुनिया चले ना चले, तुम मेरे साथ चलना
ऐसे ही हँसते रहना
यूँ ही रहे साथ, हाथों में ये हाथ अपना
टूटे ना प्यारा सपना

दिल का (दिल का) सौदा (सौदा) इक बार किया
हमने (हमने) तुमसे (तुमसे), हाँ, प्यार किया
जान-ए-मन, जान-ए-बहार, आ, कर ले जी भर के प्यार
दिल ने (दिल ने) दिल से (दिल से) इक़रार किया
हमने (हमने) तुमसे (तुमसे), हाँ, प्यार किया



Credits
Writer(s): Dilip Sen, Sameer Sen
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link