Batti Na Bujha

बत्ती ना बुझा मुझे लगता है डर
बत्ती ना बुझा मुझे लगता है डर
अँधेरे में हो ना जाए कुछ गड़बड़
...कुछ गड़बड़

बत्ती ना बुझा मुझे लगता है डर
बत्ती ना बुझा मुझे लगता है डर
अँधेरे में हो ना जाए कुछ गड़बड़
...कुछ गड़बड़

आँखें हैं जागी-जागी, रातें हैं सोई-सोई
बाँहों में आ दीवाने, दूजा यहाँ ना कोई
आँखें हैं जागी-जागी, रातें हैं सोई-सोई
बाँहों में आ दीवाने, दूजा यहाँ ना कोई

वक्त कटता नहीं अब तो तेरे बिना
वक्त कटता नहीं अब तो तेरे बिना
सीने से लगा ले मुझे, जान-ए-जिगर

बत्ती ना बुझा मुझे लगता है डर
बत्ती ना बुझा मुझे लगता है डर
अँधेरे में हो ना जाए कुछ गड़बड़
...कुछ गड़बड़

साँसें हैं प्यासी-प्यासी, जागा है जादू-जादू
बहकी जवानी मेरी, है मेरा दिल बेकाबू
साँसें हैं प्यासी-प्यासी, जागा है जादू-जादू
बहकी जवानी मेरी, है मेरा दिल बेकाबू

जान ले, जान-ए-मन, तू इरादा मेरा
जान ले, जान-ए-मन, तू इरादा मेरा
जाता है कहाँ तू? ज़रा देख इधर

Hey, बत्ती ना बुझा मुझे लगता है डर
बत्ती ना बुझा मुझे लगता है डर
अँधेरे में हो ना जाए कुछ गड़बड़
...कुछ गड़बड़

बत्ती ना बुझा मुझे लगता है डर
अरे-रे-रे-रे, बत्ती ना बुझा मुझे लगता है डर
अँधेरे में हो ना जाए कुछ गड़बड़
...कुछ गड़बड़



Credits
Writer(s): Sameer Anjaan, Anand Chitragupta Shrivastava, Milind Chitragupta Shrivastava
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link