Pilaya Hai

पिलाया है, पिलाएँगे, नचाया है, नचाएँगे
पिलाया है, पिलाएँगे, नचाया है, नचाएँगे
'गर होश भी आया तो कह देंगे, "हमें होश नहीं"
'गर होश भी आया तो कह देंगे, "हमें होश नहीं"

पिलाया है, पिलाएँगे, नचाया है, नचाएँगे
पिलाया है, पिलाएँगे, नचाया है, नचाएँगे

होंठों को चूम लेते हैं, आँखों से जाम पीते हैं
दिलबर की याद आती है, चाहत के नाम पीते हैं
हम हाल-ए-दिल बतलाएँ क्या? इस पागल को समझाएँ क्या?

पिलाया है, पिलाएँगे, नचाया है, नचाएँगे
पिलाया है, पिलाएँगे, नचाया है, नचाएँगे
'गर होश भी आया तो कह देंगे, "हमें होश नहीं"
'गर होश भी आया तो कह देंगे, "हमें होश नहीं"

पिलाया है, पिलाएँगे, नचाया है, नचाएँगे
पिलाया है, पिलाएँगे, नचाया है, नचाएँगे

जब भी निगाह मिलती है, लोगों पे प्यार आता है
जब भी सुरूर चढ़ता है, हम को क़रार आता है
ऐसे नग़्मे हम गाते हैं, हर महफ़िल पे छा जाते हैं

पिलाया है, पिलाएँगे, नचाया है, नचाएँगे
पिलाया है, पिलाएँगे, नचाया है, नचाएँगे
'गर होश भी आया तो कह देंगे, "हमें होश नहीं"
'गर होश भी आया तो कह देंगे, "हमें होश नहीं"

पिलाया है (पिलाएँगे), नचाया है (नचाएँगे)
(पिलाया है) पिलाएँगे, (नचाया है) नचाएँगे



Credits
Writer(s): Sameer, Nadeem Saifi, Shravan Rathod
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link