Kal Saiyyan Ne Aisi Bowling Ki

कल सैया ने ऐसी bowling करि
एक over भी मैं खेल पायी नहीं
(कल सैया ने ऐसी bowling करि)
(एक over भी मैं खेल पायी नहीं)
कल सैया ने ऐसी bowling करि
एक over भी मैं खेल पायी नहीं
चौथी ही गेंद में out हुयी
चौथी ही गेंद में out हुयी
पांचवा गेंद मैं झेल पायी नहीं
चौथी ही गेंद में out हुयी
पांचवा गेंद मैं झेल पायी नहीं
(चौथी ही गेंद में out हुयी)
(पांचवा गेंद मैं झेल पायी नहीं)

पहला गेन्द बड़ा कुछ था महंगा
टूटी चूड़ी सरका लेहंगा
बॉल दमदार थी तेज रफ़्तार थी
बल्ला संभाले हुए मैं तैयार थी
(बल्ला संभाले हुए मैं तैयार थी)
क्या करति मोहे वो झटका लगा
क्या करति मोहे वो झटका लगा
Run कोई भी मैं जोड़ पायी नहीं
चौथी ही गेंद में out हुयी
पांचवा गेंद मैं झेल पायी नहीं
(चौथी ही गेंद में out हुयी)
(पांचवा गेंद मैं झेल पायी नहीं)

दूजा बॉल जब उसने मारा
डोला डोला गोरा तन सारा
बॉल छोलि पे पड़ी मैं सैया से लड़ी
bouncer गेंद पिया डालों न घडी घडी
(bouncer गेंद पिया डालों न घडी घडी)
धीरे धीरे से bowling करो सजाना
धीरे धीरे से bowling करो सजाना
मैं सजनि हूँ कोई लुगायी नहीं
चौथी ही गेंद में out हुयी
पांचवा गेंद मैं झेल पायी नहीं
(चौथी ही गेंद में out हुयी)
(पांचवा गेंद मैं झेल पायी नहीं)

तीजे बॉल ने हालत बिगड़ी
जुल्मी था वो पुराना खिलाड़ी
बॉल को घिसने लगा मुझको ताकने लगा
दिल मेरा डरने लगा वो मूवा हसाने लगाव
(दिल मेरा डरने लगा वो मूवा हसाने लगाव)
फिर कसके जो मारी गेंद उसने
फिर कसके जो मारी गेंद उसने
आयी हिचकी मैं बस चिल्लाई नहीं
चौथी ही गेंद में out हुयी
पांचवा गेंद मैं झेल पायी नहीं
(चौथी ही गेंद में out हुयी)
(पांचवा गेंद मैं झेल पायी नहीं)

चौथा गेंद गजब का डाला
पीछे हटके खुदको संम्भाला
चूड़ी टूट गयी बिंदिया छूट गयी
मेरी तोह गिल्ली उडी हाय मैं ठंडी पड़ी
(मेरी तोह गिल्ली उडी हाय मैं ठंडी पड़ी)
बेदर्दी ने out मुझे ऐसा किया
बेदर्दी ने out मुझे ऐसा किया
देर तक होश में मैं आयी नहीं

कल सैया ने ऐसी bowling करि
एक over भी मैं खेल पायी नहीं
चौथी ही गेंद में out हुयी
पांचवा गेंद मैं झेल पायी नहीं
(चौथी ही गेंद में out हुयी)
(पांचवा गेंद मैं झेल पायी नहीं)



Credits
Writer(s): Anu Malik, Anwar Sagar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link