Dil Dhadakne Ka Bahana

दिल धड़कने का बहाना ढूँढ लेता है
दिल धड़कने का बहाना ढूँढ लेता है
किसी के दिल में आशियाना ढूँढ लेता है

दिल धड़कने का बहाना ढूँढ लेता है
दिल धड़कने का बहाना ढूँढ लेता है
किसी के दिल में आशियाना ढूँढ लेता है
दिल धड़कने का बहाना ढूँढ लेता है

ज़ुल्फ़ों में बादल, आँखों मे काजल, सहमी सी है निगाहें
ख़ुशबू-चमन, महका बदन, है दीवानी फ़िज़ाएँ
हो, ज़ुल्फ़ों में बादल, आँखों मे काजल, सहमी सी है निगाहें
Hmm, ख़ुशबू-चमन, महका बदन, है दीवानी फ़िज़ाएँ

सोया-सोया, खोया-खोया आसमाँ
आओ हम बनाए कोई दास्ताँ
मैंने देखी ना थी ऐसी दिलकश अदा

दिल मोहब्बत का तराना ढूँढ लेता है
किसी के दिल में आशियाना ढूँढ लेता है
दिल धड़कने का बहाना ढूँढ लेता है

दिन हो के रातें, सपनों की बातें करते रहते दीवाने
आठों पहर, दर्द-ए-जिगर आए कैसे ज़मानें?
दिन हो के रातें, सपनों की बातें करते रहते दीवाने
आठों पहर, दर्द-ए-जिगर आए कैसे ज़मानें?

तौबा बेक़रारी में क़रार है
देखूँ जहाँ, देखूँ वहाँ प्यार है
साँसों में घुल गई धडकनों की तरह

दिल वफ़ाओं का ठिकाना ढूँढ लेता है
किसी के दिल में आशियाना ढूँढ लेता है
दिल धड़कने का बहाना ढूँढ लेता है
किसी के दिल में आशियाना ढूँढ लेता है
दिल धड़कने का बहाना ढूँढ लेता है



Credits
Writer(s): Sameer Anjaan, Anand Chitragupta Shrivastava, Milind Chitragupta Shrivastava
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link