Mile Tum Se Bichhad Ke Hum - Jhankar Beats

मिले तुमसे बिछड़ के हम, मेरे साजन, दुआ करना
मिले तुमसे बिछड़ के हम, मेरे साजन, दुआ करना
सहें हँसके तुम्हारे ग़म...
सहें हँसके तुम्हारे ग़म, मेरे साजन, दुआ करना
मिले तुमसे बिछड़ के हम, मेरे साजन, दुआ करना

उल्फ़त के नशेमन में किसने ये ग़म की आग लगाई है?
उल्फ़त के नशेमन में किसने ये ग़म की आग लगाई है?
मुड़कर जो हमने देखा तो बस चारों तरफ़ तनहाई है
...बस चारों तरफ़ तनहाई है

आए प्यार का फिर मौसम, मेरे साजन, दुआ करना
आए प्यार का फिर मौसम, मेरे साजन, दुआ करना
सहें हँसके तुम्हारे ग़म...
सहें हँसके तुम्हारे ग़म, मेरे साजन, दुआ करना
मिले तुमसे बिछड़ के हम, मेरे साजन, दुआ करना

यादों की सुलगती रात में हम दिल थाम के रोया करते हैं
यादों की सुलगती रात में हम दिल थाम के रोया करते हैं
बड़ी हसरत से तस्वीर तेरी अश्क़ों से भिगोया करते हैं
...अश्क़ों से भिगोया करते हैं

उल्फ़त की हो नज़र-ए-करम, मेरी जानम, दुआ करना
उल्फ़त की हो नज़र-ए-करम, मेरी जानम, दुआ करना
सहें हँसके तुम्हारे ग़म...
सहें हँसके तुम्हारे ग़म, मेरे हमदम, दुआ करना
मिले तुमसे बिछड़ के हम, मेरे हमदम, दुआ करना

क्या ख़ूब हैं हम भी दीवाने, जो उनकी तमन्ना करते हैं
क्या ख़ूब हैं हम भी दीवाने, जो उनकी तमन्ना करते हैं
ये राज़ हमें मालूम हैं, वो किसी और को चाहा करते हैं
...किसी और को चाहा करते हैं

कभी प्यार ना हो ये कम, मेरे हमदम, दुआ करना
कभी प्यार ना हो ये कम, मेरे हमदम, दुआ करना
सहें हँसके तुम्हारे ग़म...
सहें हँसके तुम्हारे ग़म, मेरे साजन, दुआ करना
मिले तुमसे बिछड़ के हम, मेरे साजन, दुआ करना

उल्फ़त की हो नज़र-ए-करम, मेरी जानम, दुआ करना
कभी प्यार ना हो ये कम, मेरे हमदम, दुआ करना
आए प्यार का फिर मौसम, मेरे साजन, दुआ करना



Credits
Writer(s): Anwar Sagar, Nadeem Shravan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link