Tu Mere Saath Saath

तू मेरे साथ-साथ आसमाँ से आगे चल
तुझे पुकारता है तेरा आने वाला कल

तू मेरे साथ-साथ आसमाँ से आगे चल
तुझे पुकारता है तेरा आने वाला कल
नई हैं मंज़िलें, नए हैं रास्ते
नया-नया सफ़र है तेरे वास्ते
नई-नई है ज़िंदगी

तू मेरे साथ-साथ आसमाँ से आगे चल
तुझे पुकारता है तेरा आने वाला कल
नई हैं मंज़िलें, नए हैं रास्ते
नया-नया सफ़र है तेरे वास्ते
नई-नई है ज़िंदगी
हुस्न है, शाम है
उठा ले जाम तू ख़ुशी का
वक़्त है ये तेरा
मना ले जश्न ज़िंदगी का

ये शाम आज की तेरे ही नाम है
तेरा नसीब भी तेरा ग़ुलाम है
क्या हसीन ये मक़ाम है

तू मेरे साथ-साथ आसमाँ से आगे चल
तुझे पुकारता है तेरा आने वाला कल
नई हैं मंज़िलें, नए हैं रास्ते
नया-नया सफ़र है तेरे वास्ते
नई-नई है ज़िंदगी
हुस्न से भी हसीं
हैं ख़्वाब मेरी ज़िंदगी के
इस ख़ुशी से परे
हैं मोड़ और भी ख़ुशी के

मैं देखता नहीं कभी इधर-उधर
बस अपनी मंज़िलों पे है मेरी नज़र
देख मुझको, मेरे हमसफ़र

तू मेरे साथ-साथ आसमाँ से आगे चल
तुझे पुकारता है तेरा आने वाला कल
नई हैं मंज़िलें, नए हैं रास्ते
नया-नया सफ़र है तेरे वास्ते
नई-नई है ज़िंदगी

तू मेरे साथ-साथ आसमाँ से आगे चल
तुझे पुकारता है तेरा आने वाला कल
नई हैं मंज़िलें, नए हैं रास्ते
नया-नया सफ़र है तेरे वास्ते
नई-नई है ज़िंदगी
नई-नई है ज़िंदगी



Credits
Writer(s): Jatin Pandit, Lalitraj Pandit, Mahendra Dehlvi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link