Premi Aashiq Aawara

प्रेमी, आशिक़, आवारा, पागल, मजनूँ, दीवाना
प्रेमी, आशिक़, आवारा, पागल, मजनूँ, दीवाना
मोहब्बत में ये नाम हम को मिले हैं
तुम्हें जो पसंद हो, अजी, फ़रमाना, दिल-जानाँ
प्रेमी, आशिक़, आवारा, पागल, मजनूँ, दीवाना

महकती जवानी, हवा की रवानी
हमें यूँ ना तड़पा के जा, हमें यूँ ना तड़पा के जा
बहारों की रानी, हसीना दीवानी
ना दिल ऐसे धड़का के जा, ना दिल ऐसे धड़का के जा

माना, है तू हर हसीं से हसीं
होगा ना हम सा भी दूजा कहीं
होगा ना हम सा भी दूजा कहीं

भँवरा, छलिया, हरजाई, पागल, मजनूँ, दीवाना
मोहब्बत में ये नाम हम को मिले हैं
तुम्हें जो पसंद हो, अजी, फ़रमाना, दिल-जानाँ
प्रेमी, आशिक़, आवारा, पागल, मजनूँ, दीवाना

अरे, नख़रे वाली, ना दे हम को गाली
हमें तूने जाना नहीं, हमें तूने जाना नहीं
गुलाबों की डाली, शराबों की प्याली
हमें यूँ जलाना नहीं, हमें यूँ जलाना नहीं

ओ, जान-ए-जानाँ, अकड़ती है क्यूँ?
दिल वालों पे यूँ बिगड़ती है क्यूँ?
दिल वालों पे यूँ बिगड़ती है क्यूँ?

दिलबर, अनाड़ी, सौदाई, पागल, मजनूँ, दीवाना
मोहब्बत में ये नाम हम को मिले हैं
तुम्हें जो पसंद हो, अजी, फ़रमाना, दिल-जानाँ
प्रेमी, आशिक़, आवारा, पागल, मजनूँ, दीवाना
प्रेमी, आशिक़, आवारा, पागल, मजनूँ, दीवाना



Credits
Writer(s): Sameer Anjaan, Shravan Rathod, Nadeem Saifi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link