Are Re Re Sambhalo - From "Khuda Kasam"

अरे-रे-रे, सँभालो मुझे, यारों
मैंने नहीं पी, ये प्यार का नशा है
अरे-रे-रे, सँभालो मुझे, यारों
मैंने नहीं पी, ये प्यार का नशा है

ये कभी उतरा है, ना कभी उतरेगा
ये मियाँ, जाम का नहीं
निगाह-ए-यार का नशा है

अरे-रे-रे, सँभालो मुझे, यारों
मैंने नहीं पी, ये प्यार का नशा है

जब एक साथ कई यार नज़र आते हैं
खुशी के मारे कभी क़दम बहक जाते हैं
इनसे मिल, ये, ये हैं एक जानने वाले मेरे
और ये भी तो हैं पहचानने वाले मेरे

आपके दिल में है कि मुझे होश नहीं
अजी, हँसकर ना देखिए
मुझे हर बात का पता है

अरे-रे-रे, सँभालो मुझे, यारों
मैंने नहीं पी, ये प्यार का नशा है

यहाँ ऐसे भी हैं जिनकी सूरत...
जिनकी सूरत वो नहीं है जो नज़र आती है

ये नज़ारा भी अजब है, यारों
कि जो दुश्मन हैं वही साथी हैं
ये दोरंगी भी है कैसी, तौबा
कि तबीयत मेरी घबराती है
जो कहीं ज़ुल्फ़ महक उठती है
तो कहीं खून की बू आती है

अरे, ये क्या मैं कह गया
मुझे क्या आज हो गया
ये मियाँ, जाम का नहीं
निगाह-ए-यार का नशा है

अरे-रे-रे, सँभालो मुझे, यारों
मैंने नहीं पी, ये प्यार का नशा है

कर देना माफ़ सनम, मेरी ये बातें
होती हैं तुमसे कहाँ ऐसी मुलाक़ातें

तो चलो चल के कहीं दो दिल प्यार करें
आज तक जो ना किया वो ही इक़रार करें
हमें स्वीकार करो तुम, तुम्हें स्वीकार करें हम
कि हमें आज गुलबदन, तेरे दीदार का नशा है

अरे-रे-रे, सँभालो मुझे, यारों
मैंने नहीं पी, ये प्यार का नशा है
अरे-रे-रे, सँभालो मुझे, यारों
मैंने नहीं पी, ये प्यार का नशा है

अरे-रे-रे, सँभालो, गिर ना जाऊँ...



Credits
Writer(s): Laxmikant Pyarelal, Majrooh Sultanpuri
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link