Jalte Hain Jiske Liye (From ''Sujata'') -
Vintage Bollywood Music: Sadhna (1958), Sagai (1951), Sujata (1959)
Jalte Hain Jiske Liye (From ''Sujata'')
जलते हैं जिस के लिए
तेरी आँखों के दीये
ढूंढ लाया हूँ वो ही
गीत मैं तेरे लिए
जलते हैं जिस के लिए]x 2
[दर्द बनके जो मेरे दिल में रहा, ढल ना सका
जादू बनके तेरी आँखों में रुका, चल ना सका]x 2
आज लाया हूँ वो ही गीत मैं तेरे लिए
जलते हैं जिस के लिए
[दिल में रख लेना इसे हाथों से ये, छूटे ना कही
गीत नाजुक है मेरा शीशे से भी, टूटे न कही]x 2
गुनागुनाऊंगा यही गीत मैं तेरे लिए
जलते हैं जिस के लिए
[जब तलक ना ये तेरे रस के भरे, होठों से मिले
यूही आवारा फिरेगा ये तेरी, जुल्फों के तले]x 2
गाये जाऊंगा यही गीत मैं तेरे लिए
जलते हैं जिस के लिए
तेरी आँखों के दीये
ढूंढ लाया हूँ वो ही
गीत मैं तेरे लिए
जलते हैं जिस के लिए.
तेरी आँखों के दीये
ढूंढ लाया हूँ वो ही
गीत मैं तेरे लिए
जलते हैं जिस के लिए]x 2
[दर्द बनके जो मेरे दिल में रहा, ढल ना सका
जादू बनके तेरी आँखों में रुका, चल ना सका]x 2
आज लाया हूँ वो ही गीत मैं तेरे लिए
जलते हैं जिस के लिए
[दिल में रख लेना इसे हाथों से ये, छूटे ना कही
गीत नाजुक है मेरा शीशे से भी, टूटे न कही]x 2
गुनागुनाऊंगा यही गीत मैं तेरे लिए
जलते हैं जिस के लिए
[जब तलक ना ये तेरे रस के भरे, होठों से मिले
यूही आवारा फिरेगा ये तेरी, जुल्फों के तले]x 2
गाये जाऊंगा यही गीत मैं तेरे लिए
जलते हैं जिस के लिए
तेरी आँखों के दीये
ढूंढ लाया हूँ वो ही
गीत मैं तेरे लिए
जलते हैं जिस के लिए.
Credits
Writer(s): S.d. Burman
Lyrics powered by www.musixmatch.com
Link
Other Album Tracks
- Aurat Ne Janam Diyaa Mardon Ko, Maradon Ne Use Baazaar Diyaa (From ''Sadhna'')
- Aaj Kyon Hamse Parda Hai (From ''Sadhna'')
- Kaho Ji Tum Kya Kya Kharidoge (From ''Sadhna'')
- Tora Manwa Kyo Ghabraye Re (From ''Sadhna'')
- Sambhal Ai Dil Tadapane Aur Tadpane Se Kya Hoga (From ''Sadhna'')
- Aise Waise Thikano Pe Jaana Bura Hai (From ''Sadhna'')
- Udhar Se Tum Chale, Muhabbat Ho Gai Bas Ek Nazar Se (From ''Sagai'')
- Mohabbat Mein Aise Zamane Bhai Aaye (From ''Sagai'')
- Ek Din Laahor Ki Thandi Sadak, Tabiyat Saaf Ho Gayi (From ''Sagai'')
- Marate Ko Maare Duniyaa, Jhukati Hai Duniyaa (From ''Sagai'')
All Album Tracks: Vintage Bollywood Music: Sadhna (1958), Sagai (1951), Sujata (1959) >
© 2024 All rights reserved. Rockol.com S.r.l. Website image policy
Rockol
- Rockol only uses images and photos made available for promotional purposes (“for press use”) by record companies, artist managements and p.r. agencies.
- Said images are used to exert a right to report and a finality of the criticism, in a degraded mode compliant to copyright laws, and exclusively inclosed in our own informative content.
- Only non-exclusive images addressed to newspaper use and, in general, copyright-free are accepted.
- Live photos are published when licensed by photographers whose copyright is quoted.
- Rockol is available to pay the right holder a fair fee should a published image’s author be unknown at the time of publishing.
Feedback
Please immediately report the presence of images possibly not compliant with the above cases so as to quickly verify an improper use: where confirmed, we would immediately proceed to their removal.