Laai Khushi Ki Duniya - From "Vidya"

लाई ख़ुशी की दुनिया हँसती हुई जवानी
लाई ख़ुशी की दुनिया...

अब बस में फूल के है बुलबुल की ज़िंदगानी
लाई ख़ुशी की दुनिया हँसती हुई जवानी
लाई ख़ुशी की दुनिया...

अपनी नज़र का जादू...
अपनी नज़र का जादू क्या पूछते हो हम से
देखो जो मुस्करा के हो जाए आग पानी

लाई ख़ुशी की दुनिया हँसती हुई जवानी
लाई ख़ुशी की दुनिया...

तुम नींद बनके जब से आँखों में...
...आँखों में घुल गए हो
नींद बन के जब से आँखों में घुल गए हो
सपनों में नाचती है...
सपनों में नाचती है हँस-हँस के ज़िंदगानी

लाई ख़ुशी की दुनिया हँसती हुई जवानी
लाई ख़ुशी की दुनिया...

दीपक की रोशनी पर जलते हैं क्यूँ पतंगे?
...जलते हैं क्यूँ पतंगे?
एक आप का है क़िस्सा, एक है मेरी कहानी

लाई ख़ुशी की दुनिया हँसती हुई जवानी
लाई ख़ुशी की दुनिया...



Credits
Writer(s): S.d. Burman, Anjum Pilibhiti
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link