Maana Janab Ne Pukaara Nahin (From Paying Guest)

माना, जनाब ने पुकारा नहीं
क्या मेरा साथ भी गवारा नहीं?
मुफ़्त में बन के, चल दिए तन के
वल्लाह, जवाब तुम्हारा नहीं

माना, जनाब ने पुकारा नहीं
क्या मेरा साथ भी गवारा नहीं?
मुफ़्त में बन के, चल दिए तन के
वल्लाह, जवाब तुम्हारा नहीं
माना, जनाब ने पुकारा नहीं

यारों का चलन है ग़ुलामी
देते हैं हसीनों को सलामी
यारों का चलन है ग़ुलामी
देते हैं हसीनों को सलामी

ग़ुस्सा ना कीजिए, जाने भी दीजिए
बंदगी तो, बंदगी तो लीजिए, साहब

माना, जनाब ने पुकारा नहीं
क्या मेरा साथ भी गवारा नहीं?
मुफ़्त में बन के, चल दिए तन के
वल्लाह, जवाब तुम्हारा नहीं
माना, जनाब ने पुकारा नहीं

टूटा-फूटा दिल ये हमारा
जैसा भी है, अब है तुम्हारा
टूटा-फूटा दिल ये हमारा
जैसा भी है, अब है तुम्हारा

इधर देखिए, नज़र फेंकिए
दिल्लगी ना, दिल्लगी ना कीजिए, साहब

माना, जनाब ने पुकारा नहीं
क्या मेरा साथ भी गवारा नहीं?
मुफ़्त में बन के, चल दिए तन के
वल्लाह, जवाब तुम्हारा नहीं
माना, जनाब ने पुकारा नहीं

माशा-अल्लाह, कहना तो माना
बन गया बिगड़ा ज़माना
माशा-अल्लाह, कहना तो माना
बन गया बिगड़ा ज़माना

तुमको हँसा दिया, प्यार सिखा दिया
तुमको हँसा दिया, प्यार सिखा दिया
शुक्रिया तो, शुक्रिया तो कीजिए, साहब

माना, जनाब ने पुकारा नहीं
क्या मेरा साथ भी गवारा नहीं?
मुफ़्त में बन के, चल दिए तन के
वल्लाह, जवाब तुम्हारा नहीं, हाय

वल्लाह, जवाब तुम्हारा नहीं, हाय
वल्लाह, जवाब तुम्हारा नहीं



Credits
Writer(s): Majrooh Sultanpuri, S.d. Burman
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link