Tu Jane Ya Na Jane Tum Jaoge Jahan - Johar Mehmood In Hong Kong / Soundtrack Version

हम तो तेरे हैं दीवाने, तू जाने या ना जाने
हम तो तेरे हैं दीवाने, तू जाने या ना जाने
तुम जाओगे जहाँ, हमको पाओगे वहाँ
तुम जाओगे जहाँ, हमको पाओगे वहाँ

अरे, हम तो तेरे हैं दीवाने, तू जाने या ना जाने
तुम जाओगे जहाँ, हमको पाओगे वहाँ
तुम जाओगे जहाँ, हमको पाओगे वहाँ

अजी, पहचानो हमें, आशिक़ तेरे नाम के हैं
हाँ-हाँ, तेरे नाम के हैं
बड़े बदनाम सही, आदमी हम काम के हैं
हाँ-हाँ, हम काम के हैं

जान जाए कि रहे, हम ना पीछा छोड़ेंगे
जान जाए कि रहे, हम ना पीछा छोड़ेंगे, छोड़ेंगे
तुम जाओगे जहाँ, हमको पाओगे वहाँ
तुम जाओगे जहाँ, हमको पाओगे वहाँ

तूने समझा है, सनम, हम तो बम के गोले हैं
हा-आ-आ, बम के गोले हैं
इक नज़र देखो इधर, हम तो कितने भोले हैं
हाँ-हाँ, कितने भोले हैं

हाँ, जान जाए कि रहे, हम ना पीछा छोड़ेंगे
जान जाए कि रहे, हम ना पीछा छोड़ेंगे, छोड़ेंगे
तुम जाओगे जहाँ, हमको पाओगे वहाँ
तुम जाओगे जहाँ, हमको पाओगे वहाँ

रोज़ महफ़िल में तेरी हम तो डेरा डालेंगे
हाँ-हाँ, डेरा डालेंगे
अजी, डेरा तो क्या है, हम तो घेरा डालेंगे
हाँ-हाँ, घेरा डालेंगे

जान जाए कि रहे, हम ना पीछा छोड़ेंगे
जान जाए कि रहे, हम ना पीछा छोड़ेंगे, छोड़ेंगे
तुम जाओगे जहाँ, हमको पाओगे वहाँ

अरे, हम तो तेरे हैं दीवाने, तू जाने या ना जाने
तुम जाओगे जहाँ, हमको पाओगे वहाँ
तुम जाओगे जहाँ, हमको पाओगे वहाँ



Credits
Writer(s): Kalyanji Anandji, Jalalabadi Qamar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link