Yeh Mera Diwanapan Hai Ya Mohabbat Ka - From "Yahudi"

दिल से तुझको बेदिली है, मुझको है दिल का गुरूर
तू ये माने के न माने, लोग मानेंगे ज़ुरूर

ये मेरा दीवानापन है, या मुहब्बत का सुरूर
तू न पहचाने, तो है ये
तेरी नज़रों का क़ुसूर
ये मेरा दीवानापन है

दिल को तेरी ही तमन्ना, दिल को है तुझसे ही प्यार
चाहे तू आए न आए, हम करेंगे इंतज़ार
ये मेरा दीवानापन है
या मुहब्बत का सुरूर
तू न पहचाने, तो है ये
तेरी नज़रों का क़ुसूर
ये मेरा दीवानापन है

ऐसे वीराने में इक दिन, घुट के मर जाएंगे हम
जितना जी चाहे पुकारो, फिर नहीं आएँगे हम
ये मेरा दीवानापन है, या मुहब्बत का सुरूर
तू न पहचाने, तो है ये, तेरी नज़रों का क़ुसूर
ये मेरा दीवानापन है



Credits
Writer(s): Hemant Kumar, Shailendra
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link