Kya Kare Kya Na Kare (From "Rangeela")

क्या करे? क्या ना करे? ये कैसी मुश्किल? हाय
कोई तो बता दे इस का हल, ओ, मेरे भाई
के एक तरफ़ तो उस से प्यार करे हम
और उस को ही ये कहने से डरे हम

क्या करे? क्या ना करे? ये कैसी मुश्किल? हाय
कोई तो बता दे इस का हल, ओ, मेरे भाई
के एक तरफ़ तो उस से प्यार करे हम
और उस को ही ये कहने से डरे हम

रोज़-रोज़ हम सोचता यही
आज हम को वो अगर मिल जाए कहीं
तो ऐसा बोलेगा, साला, वैसा बोलेगा
खुल्लम-खुल्ला उस पे दिल का राज़ हम खोलेगा

वो सामने चमकती है
साँस ही अटकती हैं
और ये ज़बान जाती है फ़िसल

तो क्या करे? क्या ना करे? ये कैसी मुश्किल? हाय
कोई तो बता दे इस का हल, ओ, मेरे भाई
के एक तरफ़ तो उस से प्यार करे हम
और उस को ही ये कहने से डरे हम

क्या करे? क्या ना करे? ये कैसी मुश्किल? हाय
कोई तो बता दे इस का हल, ओ, मेरे भाई

कोई बड़ी बात नहीं, हमें कहना था जो भी
वो तो हम यूँ ही कहते, मगर
फिर भी कहा नहीं, वजह उस की है यही
बस इनकार से हम को था डर

अब कहे या तब कहे?
कहाँ कहे? कब कहे?
सोच-सोच में ही वो गई निकल

हाँ, क्या करे? क्या ना करे? ये कैसी मुश्किल? हाय
कोई तो बता दे इस का हल, ओ, मेरे भाई
ए भाई, मेरे भाई, ओ मेरे भाई
ए भाई, मेरे भाई, ओ मेरे भाई



Credits
Writer(s): Mehboob, A.r. Rahman
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link