Kahin Door Jab Din (From "Anand")

कहीं दूर जब दिन ढल जाए
साँझ की दुल्हन बदन चुराए, चुपके से आए
मेरे ख़यालों के आँगन में
कोई सपनों के दीप जलाए, दीप जलाए

कहीं दूर जब दिन ढल जाए
साँझ की दुल्हन बदन चुराए, चुपके से आए

कभी यूँ ही जब हुईं बोझल साँसें
भर आईं बैठे-बैठे जब यूँ ही आँखें
तभी मचल के, प्यार से चल के
छुए कोई मुझे, पर नज़र ना आए, नज़र ना आए

कहीं दूर जब दिन ढल जाए
साँझ की दुल्हन बदन चुराए, चुपके से आए

कहीं तो ये दिल कभी मिल नहीं पाते
कहीं पे निकल आएँ जन्मों के नाते
है मीठी उलझन, बैरी अपना मन
अपना ही हो के सहे दर्द पराए, दर्द पराए

कहीं दूर जब दिन ढल जाए
साँझ की दुल्हन बदन चुराए, चुपके से आए
मेरे ख़यालों के आँगन में
कोई सपनों के दीप जलाए, दीप...



Credits
Writer(s): P D Sharma, Sharma Vivek Vern
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link